नोएडा : 70 हीरों से जड़ी डायमंड रिंग मॉल के वाशरूम में रखकर भूल गई महिला, फिर क्या हुआ ?
1 min read
नोएडा, 5 जून।
नोएडा पुलिस ने मॉल में घूमने आई एक महिला की डायमंड रिंग तलाश कर महिला तक पहुंचाई जिसे पाकर उक्त महिला बेहद खुश नजर आई और पुलिस की तारीफ की।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एक महिला निवासी नवीन शाहदरा, दिल्ली द्वारा डॉयल-112 पर सूचना दी कि वह डीएलएफ मॉल में शॉपिंग के लिए आयी थी तभी वह अपने बच्चे का डायपर बदलने के लिए वाशरूम गयी थी। वाशरूम में बच्चे का डायपर बदलने के बाद हाथ धोते समय उन्होने अपनी डायमंड रिंग जिसमें लगभग 70 से अधिक डायमंड जड़े हुए थे, निकालकर सिंक के पास रख दी थी जिसको वह वाशरूम में भूल कर बाहर निकल आयी। कुछ समय पश्चात उन्हे याद आया तो वह वापस वाशरूम गयी पर वहाँ रिंग नही मिली। उपरोक्त रिंग की कीमत करीब 5 लाख रूपये थी।
उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएलएफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष थाना सेक्टर-20 द्वारा तत्काल मौके पर पंहुचकर आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज व अन्य सोर्स के माध्यम से रिंग को तत्परता के साथ तलाश कर लिया गया व उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया गया। अपनी खोई रिंग वापस पाकर उसके मालिक द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। एसीपी रजनीश वर्मा द्वारा स्वयं चौकी प्रभारी डीएलएफ व उपस्थित पुलिस बल की तत्परता पूर्वक कार्यवाही के लिए उत्साहवर्धन किया।
5,891 total views, 2 views today