नोएडा : सेक्टर 34 में लगा ट्रिपल आर कैम्प
1 min readनोएडा, 5 जून।
फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 द्वारा सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर अभियान के अंतर्गत सामुदायिक केंद्र सेक्टर 34 में ट्रिपल आर (रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकिल) कैंप लगाया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन एवं महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कैंप में निवासियों द्वारा काफी संख्या में प्लास्टिक की वस्तुओं,पुरानी किताब,इलेक्ट्रनिक वेस्ट और इस्तेमाल किए गए कपड़े एवं अन्य वस्तुएँ जमा की जिनको ट्रिपल आर संग्रह केंद्र में भिजवाया गया जिससे आगे इन वस्तुओं को जरुरतमंद के उपयोग में लाया जाएगा या रिसाइकिल किया जाएगा।
7,424 total views, 2 views today