गौतमबुद्धनगर: गांवों के पंचायत भवन अब कहलायेंगे “सचिवालय”, पंचायत राज विभाग को निर्देश
1 min read– डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पंचायत राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,
-पंचायत भवन में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का करें व्यापक प्रचार-प्रसार
-जनपद के ग्रामों को आधुनिक ग्राम बनाने की दिशा में कार्रवाई करें अधिकारीगण
-पंचायत भवन में अधिकारियों के मिलने का टाइम टेबल, नाम व मोबाइल नंबर की सूची करें चस्पा
गौतमबुद्धनगर, 6 जून।
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का लाभ पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामों के पंचायत भवन के माध्यम से ग्राम वासियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग गौतम बुद्ध नगर के कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने पंचायत राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत राज विभाग के अधिकारी गण समय से पंचायत भवन में उपस्थित रहकर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का लाभ ग्राम वासियों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना एवं कार्यक्रमों से वंचित न रहे। डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए भी निर्देश दिए कि ग्रामों के पंचायत भवनों को सचिवालय के रूप में परिवर्तित करते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों व सभी प्रमाणपत्रों को पंचायत भवन में जन सुविधा केंद्र का संचालन करते हुए जारी करें, ताकि ग्राम वासियों को किसी भी सुविधा या प्रमाण पत्रों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उनके सभी आवश्यक प्रमाण पत्र पंचायत भवन के माध्यम से ही जारी हो सके। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पंचायत भवन में सभी अधिकारियों के मिलने का टाइम टेबल, नाम व मोबाइल नंबर की सूची चस्पा करते हुए सभी योजनाओं का भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। डीएम ने बैठक में उपस्थित समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए अपने-अपने ग्रामों को आधुनिक ग्राम के रूप में परिवर्तित करने का काम किया जाए। गांव में सीसीटीवी, वाईफाई, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम एवं अन्य सभी सुविधाएं सुदृढ़ की जाएं ताकि आपके गांव को एक आधुनिक गांव के रूप में पहचान मिल सके और आपके कामों से प्रेरित होकर अन्य ग्रामों के अधिकारी भी अपने-अपने ग्रामों को इसी प्रकार से विकसित करने का कार्य करें। जिलाधिकारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल निर्माण, जन सेवा केंद्र कक्ष का निर्माण आदि जो निर्माण कार्य चल रहे है, उनको सभी अधिकारी गण निर्धारित समय अवधि के अंदर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
4,924 total views, 2 views today