नोएडा : प्राधिकरण ने यमुना के डूब क्षेत्र में 35 फार्म हाउस ध्वस्त कर 40 करोड़ की जमीन से अवैध कब्जे हटाए
1 min readनोएडा, 6 जून।
नौएडा प्राधिकरण की मुख्यकार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित यमुना एवं हिण्डन नदियों के डूब क्षेत्र (River Bed) में अनधिकृत एवं अवैध कॉलोनियों/फार्म हाऊसों के निर्माण को बहुत गम्भीरता से लेते हुए ऐसे अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने और भूमाफियाओं के विरूद्ध एक संयुक्त अभियान के रूप में परिणामपरक कार्यवाही करने हेतु प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा पूर्व में भी समय-समय पर अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि इसी अभियान के क्रम में मंगलवार यानी 6 जून 2023 को सुबह 10:00 बजे नौएडा के सैक्टर-135 स्थित यमुना नदी के डूब क्षेत्र (River Bed ) की ओर ग्राम-नगली नगला, असदुल्लापुर, छपरौली बांगर, दोस्तपुर मंगरौली में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से डूब क्षेत्र की लगभग क्षेत्रफल – 1, 10,000.00 वर्ग मीटर भूमि पर बनाये गये 32 फार्म हाउसों / निर्माणों के विरूद्ध वर्क सर्किल-09, नौएडा, भूलेख विभाग, नौएडा एवं सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस पूरी कार्यवाही में नौएडा प्राधिकरण के लगभग 100 छोटे-बड़े कर्मचारी, 03 जेसीबी मशीनें, 5 डम्परों का प्रयोग किया गया। इस भूमि की कीमत लगभग 40 करोड थी ।
उधर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वे नदियों के डूब क्षेत्र (River Bed ) एवं नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत / अवैध कॉलोनियों एवं फार्म हाऊसों के कारोबार में संलिप्त भूमाफियाओं के चंगुल में न फंसे। यह भी उल्लेखनीय है कि नौएडा के डूब क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूर्णतः वर्जित है। ऐसी स्थिति में किसी अवैध फार्म हाउस के क्रय-विक्रय के कार्यों में सम्मिलित न हो। साथ ही उन्होंने ऐसे अनधिकृत एवं अवैध प्लाटिंग, कॉलनाईजेशन में संलिप्त भू-माफियाओं एवं अपराधिक तत्वों को एतद्द्वारा सचेत किया है कि भविष्य में भी डूब क्षेत्र (River Bed) एवं नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में ऐसे अनधिकृत निर्माणों को न केवल पुलिस बलपूर्वक ध्वस्त कराया जायेगा वरन् अनधिकृत निर्माण में संलिप्त पाये गये लोगों के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही करने के लिए नौएडा कटिबद्ध है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा ने संबंधित अधिकारियों को डूब क्षेत्र (River Bed) एवं नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में शेष अनधिकृत एवं अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने हेतु तीव्र गति से अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
7,416 total views, 2 views today