नोएडा फेज 2 पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर, झाड़ियों में छिपाकर रखी चोरी की 12 बाइक बरामद
1 min read
-थाना फेस 2 पुलिस द्वारा वाहन चोरो के अंतर्राज्यीय गैंग के तीन वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी का फर्जी नम्बर प्लेट लगी विभिन्न राज्यो व थाना क्षेत्रो से चोरी की गयी 12 मोटर साइकिल बरामद –
नोएडा, 17 अगस्त।
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 16/08/2021 की रात्रि में चैकिंग के दौरान सैक्टर 90 टी पाईन्ट से 03 अभियुक्त 1. रुपेन्द्र कुमार पुत्र महेश चन्द निवासी याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर 2. सुमित पुत्र सन्तोष ठाकुर निवासी ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर 3. अनूप पुत्र रमाकान्त निवासी सलारपुर थाना सै0- 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर को थाना हाजा से चोरी की गई मोटरसाईकिल पैशन प्रो यूपी 13 एयू 1532 सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा उपरोक्त मोटरसाइकिल के अलावा नोएडा , ग्रेटर नोएडा व दिल्ली से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिलो को सैक्टर 85 मदरसन कम्पनी के सामने झाडियो में छिपाकर रखना बताया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर सैक्टर 85 मदरसन कम्पनी के सामने झाडियो में छिपाकर रखी गई चोरी की 11 अदद मोटरसाइकिले बरामद हुई जिन पर इनके द्वारा कुछ मोटरसाइकिलो की वास्तविक नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी । उपरोक्त बरामद मोटरसाइकिलो में जानकारी करने पर मोटरसाईकिल यूपी 14 सीबी 3805 की चोरी के सम्बन्ध में थाना फेस 2 नोएडा पर मु0अ0सं0 213/20 धारा 379 भादवि पंजीकृतहै । मोटरसाइकिल संख्या यूपी 16 बीएल 3142 की चोरी के सम्बन्ध में थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 23/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । मोटरसाइकिल संख्या डील 8एस एवाई 2207 की चोरी के सम्बन्ध में थाना ई-पुलिस स्टेशन दिल्ली पर एफआईआर न0ं 41648/2019 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । मोटरसाइकिल संख्या डीएल 55 एएफ 4875 व डीएल 4एस डीडी 8661 लगी नम्बर प्लेट फर्जी होना पायी गई है। थाना फेस 2 पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 509/2021 धारा 411/414/482 भादवि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त अन्तर्राज्यीय स्तर के वाहन चोर है । अन्य बरामद मोटरसाइकिलो की भी जानकारी की जा रही है कि बरामद मोटरसाइकिल किस थाने के किस अभियोग से सम्बन्धित है ।
*घटना का विवरण-*
दिनाकं 04.08.2021 को अज्ञात चोरो द्वारा बिजली घर के पास सैक्टर 85 नोएडा से वादी मुकदमा की मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो यूपी 13 एयू 1532 को चोरी किये जाने की सूचना थाना फेस 2 नोएडा पर दी गई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 505/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. रुपेन्द्र कुमार पुत्र महेश चन्द निवासी ग्राम दोहरी थाना अकराबाद जिला अलीगढ हाल पता प्रमोद भाटी का मकान याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. सुमित पुत्र सन्तोष ठाकुर निवासी ग्राम सरसी थाना पुरनीया जिला पुरनीया (बिहार) हाल पता ललित भाटी का मकान थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. अनूप पुत्र रमाकान्त मिश्रा निवासी अकोहरा थाना विहानी जिला हरदोई हाल पता काले गेट के अन्दर सलारपुर थाना सै0- 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 505/21 धारा 379 भादवि थाना फेस 2 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0स0 213/20 धारा 379 भादवि थाना फेस 2 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0स0 23/21 धारा 379 भादवि थाना इकोटेक 3 नोएडा ।
4. मु0अ0स0 041648/19 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी दिल्ली
5. मु0अ0स0 509/21 धारा 411,414,482 भादवि थाना फेस 2 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण-
12 मोटरसाइकिल क्रमशः 1- UP 15 M 9701 हीरो स्पैलण्डर, 2-बिना नम्बर स्पैलण्डर प्रो 3. HR 26 BL 1136 हीरो पैशन प्रो 4. DL 9 SM 5705 हीरो स्पैलण्डर प्रो 5. DL 9 SX 8728 स्पैलण्डर NXG 6. DL 5S AF 4876 बजाज प्लेटिना 7. DL 4S DD 8661 बजाज डिस्कवर 8. DL 8S AY 2207 बजाज पल्सर 9. UP 14 CB 3805 हीरो ग्लैमर 10. UP 14 BJ 7451 हीरो होन्डा HF 11. UP 16 BL 3142 हीरो स्पैलण्डर प्लस 12. मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP 13 AU 1532 बरामद हुई है ।
3,989 total views, 2 views today