गौतमबुद्धनगर – किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसान कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
1 min readनोएडा, 9 जून।
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना के नेतृत्व मे किसानो के साथ हुई बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज व किसानो के जेल भेजने के विरोध मे गुरुवार को नोएडा में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 मे सिटी मजिस्ट्रेट को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान प्राधिकरण के गठन से, भूमि अधिग्रहण के बाद से ही लगातार अपने अधिकार और अपने करार के लिए धरना ,पंचायत व व्यक्तिगत रूप से प्राधिकरण अधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराते रहे हैं। किंतु अधिकारी हमेशा की तरह ही किसानों को बरगला रहे हैं । उनको उनके अधिकारों से वंचित रख रहे हैं।
इसी के मद्देनजर लगभग 40- 45 दिनों से प्राधिकरण पर किसान अपने करार की पूर्ति हेतु शांतिपूर्वक धरने पर बैठे थे, किंतु पुलिस ने अंग्रेजी कानून अपनाते हुए कल 6 जून 2023 को बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया इससे काफी किसानों को गंभीर चोटें भी आई है. इस बर्बरता पूर्ण रवैया का भारतीय किसान कांग्रेस विरोध करती है,
और कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओ ने एक स्वर मे किसानों की रिहाई बिना शर्त व उनकी करार को यथाशीघ्र कराने की मांग की। अगर जल्द से जल्द हमारे किसान भाईयो को रिहा नही किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी सडक पर उतरकर आन्दोलन करेगी।
इस मौके प्रदेश सचिव मुकेश यादव, एआईसीसी पुरूषोत्तम नागर,सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिनेश अवाना, नौएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, पूर्व नौएडा महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, पी सी सदस्य फिरे नागर, महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना, पी सी सदस्य यतेनदर शर्मा,पी सी सदस्य लियाकत चौधरी, महानगर महासचिव दयाशंकर पांडे,महानगर उपाध्यक्ष नरेन्द्र भाटी,एन एस यू आई जिलाध्यक्ष राजकुमार मोनू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधु चौहान,विक्रम चौधरी, विरेन्द्र मुखिया, राजन बिष्ट, संजय तनेजा,शशी त्यागी, देवेन्द्र प्रधान, सुनिल अवाना,सोनू अवाना,रोहित अवाना,बिट्टू अवाना आदि लोग मौजूद थे।
4,933 total views, 2 views today