नोएडा : सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने आत्महत्या की, नोएडा में एक महीने में तीसरी घटना
1 min readनोएडा, 9 जून।
थाना सेक्टर-49 नोएडा क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर एक अज्ञात युवक उम्र करीब 35 वर्ष द्वारा मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली गयी है। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त के प्रयास करते हुए पंचायतनामा व अन्य अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। एक महीने के अंदर नोएडा ब्लू लाइन पर आत्महत्या की यह तीसरी घटना है।
नोएडा मेट्रो स्टेशनों पर आत्महत्या करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे पहले सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन पर भी ऐसे ही एक बेरोजगार इंजीनियर ने कुछ दिन पहले आत्महत्या की थी। इससे कुछ दिन पहले गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर भी एक युवक ने मेट्रो के सामने कूदकर जान दी। सवाल यह उठता है कि मेट्रो स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद लोग कैसे आत्महत्या कर रहे हैं इसके अलावा क्या मेट्रो में कोई सेंसर नही लगा है जो आधा किलोमीटर से ही पता लगा सके।
3,424 total views, 2 views today