नोएडा : सेक्टर 34 में फैडरेशन आरडब्ल्यूए की प्राधिकरण अफसरों के साथ बैठक
1 min read
नोएडा, 9 जून।
शुक्रवार को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 की प्राधिकरण के वर्क सर्किल-5 वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चंद के साथ सेक्टर 34 के विकास कार्यों के सम्बंध में बैठक हुई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने अवगत कराया कि सेक्टर-34 के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाये जाने,सिंचाई नाले को कवर करने एवं सामुदायिक केंद्र की बाउंड्रीवाल को ऊँचा बनाए जाने आदि समस्याओं को प्राधिकरण अधिकारियों के सामने रखा गया।
महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर 34 में मुख्य मार्गों पर स्थित नालियों पर कवर रखने, मुख्य मार्गों पर भी दिशा सूचक बोर्ड लगाने, सेक्टर-34 के समस्त अपार्टमेंट की बाउंड्रीवॉल एवं कंटीले तारों को दुरुस्त करने, अपार्टमेंटस एवं ब्लॉक की नालियों के पुनर्निर्माण आदि संबंधित ज्वलंत समस्याएं प्राधिकरण अधिकारियों के सम्मुख रखी गयीं।
वरिष्ठ प्रबंधक रमेशचंद ने आश्वस्त किया कि सेक्टर-34 के निवासियों एवं आरडब्ल्यूए की समस्त जनहित समस्याओं का समाधान जल्द किया जायेगा।
बैठक में अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे के याचू, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, डॉ डी महापात्रा,ओमेन्द्र कुमार, श्रीमती सुरिंदर महाजन कुलदीप मुंशी,एम सी भारद्वाज, राजेश बाजपेयी, प्राधिकरण से वरिष्ठ प्रबंधक रमेशचंद्र, प्रबंधक अरविंद कुमार,दीपक कुमार अवर अभियंता रनवेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
4,331 total views, 2 views today