गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने नोएडा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
1 min readजेवर, 9 जून।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के अभूतपूर्व 9 वर्ष पूरे करने के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को धरातल पर मूर्त रूप देते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दूरदर्शी नेतृत्व, विकासवादी नीतियों एवं सुशासन में निरंतर विकास के पथ पर गतिशील प्रदेश का ग्रोथ इंजन गौतमबुद्ध नगर में निर्माणाधीन देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का ” महा जनसंपर्क अभियान” विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में हो रहे प्रगति कार्य की समीक्षा की
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण का कार्य तय समय से पूरा हो जाएगा तथा हम सभी को भी कार्य की प्रगति संतोषजनक दिखी, इसके अलावा निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे स्थानीय व देश के अन्य भागों से आए श्रमिक बंधुओं से भेंट कर उनसे उनका हाल चाल जाना। मुझे इस बात का बेहद संतोष है कि हमारे श्रमिक बंधुओं की सुख सुविधाओं का कंपनी पूरी तरीके से ख्याल रख रही है ।
सांसद डा. महेश शर्मा ने बताया कि विगत 9 वर्षो में पूरे भारतवर्ष में विकास कार्यों की यात्रा चल रही है। जिसका विजन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाया रहा है। जिस समय सांसद, डा. महेश शर्मा नागर विमानन मंत्री थे उस समय उन्होंने अथक प्रयास करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से परामर्श कर एयरपोर्ट के लिए चिन्हित किया और साथ ही मा. प्रधानमंत्री जी ने इसको संस्तुति प्रदान करते हुए स्वीकृति प्रदान की । उसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शिलान्यास किया गया ।
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा द्वारा जनपद में विगत 9 वर्षो में किए गए विकास कार्यों में आधा कार्य जो कि एक तीर्थ का रूप धारण कर चुके हैं: जेवर हवाई अड्डा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान तथा इसके अतिरिक्त आधा दर्जन से अधिक जनहित से संबंधित विकास योजनाएं को पूर्ण किया गया और जो इस समय कार्य प्रगति पर है जेवर हवाई अड्डा जिसका मुख्य उद्देश्य 2024 से पहले लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए डा. महेश शर्मा जी ने बहुत ही बारीकी के साथ अवलोकन किया गया और वहां पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान उनके साथ श्री देवेंद्र राणा, जिला अध्यक्ष विजय भाटी, श्री अशोक शर्मा, श्री सतपाल तालान, श्री मनोज जैन, मुख्य अभियन्ता श्री दिनेश सिंह जामवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं अन्य पदाधिकारी साथ में उपस्थित रहें।
11,592 total views, 2 views today