नोएडा : बरौला गांव में आवासीय कॉम्प्लेक्स में आधी रात लगी आग, 4 बाइक जली,
1 min readनोएडा, 10 जून।
गांव बरौला स्थित धर्मा अपार्टमेंट में शनिवार सुबह लगभग ढाई बजे आग लग गई । इसमे घरों में लोग फंस गए थे। फायर ब्रिगेड ने फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान 4 बाइक जल गई।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार शनिवार को समय करीब 02:30 बजे थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान विहार, गली नंबर-3, धर्मा अपार्टमेंट, बरौला, सेक्टर-49 मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया। आग ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पैनल से शुरू हो कर नीचे खड़ी बाइक में लगी थी जिसमे 4 बाइक जल गई व साइड में खड़ी 4 बाइक और 1 स्कूटी को सुरक्षित बचा लिया गया। मकान में ऊपर के 6 तलो पर 21 फ्लैट बने थे, जिसमे निवासित सभी लोग ऊपर की तरफ चले गए, आग बुझाने के पश्चात सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।
5,021 total views, 4 views today