नोएडा : एटीएम काटकर पैसे निकालने वाला गैंग पकड़ा गया, 3 बदमाश गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 10 जून।
थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने ए.टी.एम मशीन काट कर पैसे निकालने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ए.टी.एम काटने वाले उपकरण व अवैध तमंचा बरामद किया गया है। घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी जूपिटर बिना नंबर प्लेट बरामद की है।
पुलिस के अनुसार थाना सेक्टर 63 पुलिस ने दिनांक 10.06.2023 को लोकल इंटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर बहलोलपुर गोल चक्कर के पास सेक्टर-63 जनपद गौतमबुद्धनगर से 03 अभियुक्त 1-निखिल ठाकुर पुत्र इन्द्रपाल सिँह ठाकुर 2-मौ0 सलमान पुत्र मौ0 अल्ताफ 3-सचिन झा पुत्र वैधनाथ झा को एटीएम काटने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 264/23 धारा 379/427/34 भादवि व धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है ।
घटना का विवरण
अभियुक्तों से पूछताछ के उपरान्त हुयी जानकारी केअनुसार अभियुक्त एक राय होकर एटीएम काटने की योजना बनाकर, योजना के तहत तीनो दिल्ली से गैस सैलेन्डर तथा सैक्टर 9 नोएडा से गैस कटर ,पाईप , पेचकस , पिलास आदि खरीदे थे। दिनांक 07.06.23 की रात्रि मे करीब 2.30 बजे तीनो लोग इसी स्कूटी पर अपने औजारो सहित ए.टी.एम मशीन काटने के इरादे से छिजारसी मे पंजाब नेशनल बैक एटीएम मे ए.टी.एम को काटने के लिए उसमे घुसे थे और काटने का प्रयास ही कर रहे थे तभी कुछ लोगो के आ जाने के कारण वहां से भाग गये। आज भी अभियुक्त अपने गैस कटर व अन्य औजारो के साथ किसी एटीएम को काटने के लिए निकले थे, जिससे उसमे मौजूद रूपयों को निकाला जा सके लेकिन रास्ते मे ही गिरफ्तार हो गये तथा बताया कि इसी स्कूटी से हम ए.टी.एम के आस पास घुमकर ए.टी.एम को काटने की रैकी करते है, अभियुक्तगण द्वारा लगातार ए.टी.एम मशीन को काटने जैसा जघन्य अपराध का लगातार नोएडा क्षेत्र में प्रयास किया जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-निखिल ठाकुर पुत्र इन्द्रपाल सिँह ठाकुर मूल निवासी गाँव निठावरी जिला अलीगढ , हाल पता अशोक का मकान गाँव गिजौड सैक्टर 53 थाना सैक्टर 24 गौतमबुद्धनगर उम्र 18 वर्ष
2-मौ0 सलमान पुत्र मौ0 अल्ताफ मूल निवासी गाँव कमहरिया थाना मौदा जिला हमीरपुर , हाल पता सी दृ 30 सै0 63 ए बहलोलपुर थाना सै0 63 गौतमबुद्धनगर
3-सचिन झा पुत्र वैधनाथ झा मूल निवासी गाँव लगमा जिला दरभंगा बिहार हाल पता गली नं0 8 ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास चोटपुर कालोनी बहलोलपुर थाना सै0 63 गौतमबुद्धनगर उम्र 18 वर्ष
अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 264/23 धारा 379/427/34 भादवि व धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट।
बरामदगी का विवरण
1- 01 सिलेन्डर छोटा एलपीजी
2- 01 छोटा आक्सीजन सिलेन्डर
3- 01 हथौडा
4- 01 पेंच कस
5- 01 छेनी
6- 01 प्लास
7- 01 गैस कटर मय लाल नीला पाईप 01 लोहा काटने की आरी 01 बोल्ट खोलने की चाबी
8- 01 काला रंग की स्प्रे पेन्ट की कैन
9- 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
10- 02 चाकू
4,675 total views, 2 views today