नोएडा आपके द्वार, भंगेल में भी उठी गांव में गलियों और मकान नम्बर व्यवस्था शुरू करने की मांग
1 min readनोएडा, 17 अगस्त।
नोएडा प्राधिकरण की ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए शुरू की गई नोएडा आपके द्वार योजना कारगर नजर आ रही है। मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी के नेतृत्व में सभी विभागों के अधिकारी भंगेल गांव पहुंचे। यह पांचवा गांव है जिसमे प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम पहुंची है। भंगेल गांव में कुल 32 शिकायतें अधिकारियों को मिली इनमे सबसे ज्यादा 13 शिकायत जल व सीवर विभाग की थी। ई एंड एम डिपार्टमेंट से ग्रामीण बेहद सन्तुष्ट नजर आए और गांव में लगी लगभग 424 एल ई डी देखकर खुश हुए। यहां ग्रामीणों ने गांव में गली नम्बर और मकान नम्बर व्यवस्था लागू करने की मांग की।
सीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि गांव के अंदर प्राधिकरण ने 6.57 करोड़ के 7 विकास कार्य कराएं हैं। कुल 1 करोड़ 62 लाख के तीन कार्य चल रहे हैं और 1 करोड़ 68 लाख के 2 कार्य किये जाने हैं। गांव के पीछे नाले के किनारे खराब सड़क को ठीक कराने और नाले की तरफ ग्रिल लगाने की मांग उठी। भंगेल गांव के लोगों ने अधिकारियों को दी शिकायत में कहा है कि गांव में कई गलियां ऐसी भी हैं जिन्होंने 2010 में पानी और सीवर कनेक्शन के लिए पैसा जमा कराया था । सीवर तो चालू हो गई मगर पानी के कनेक्शन अभी तक नही मिले।
कई गलियां ऐसी हैं जिनमे सीवर और पानी की लाइन डाली ही नही गई है। जहां पहले से डाली हुई हैं वे पुरानी और जर्जर हालत में है। एक गली ऐसी भी है जिसमे सीवर लाइन डाल दी मगर मेनहोल से कनेक्ट नही की। कन्या इंटर कॉलेज और एस एस पब्लिक स्कूल , मांगेराम त्यागी कॉलोनी, जीतराम कॉलोनी, रामनगर नसबंदी कॉलोनी, आई टी रेजीडेंसी में भी पानी और सीवर की लाइन नही है। नोएडा प्राधिकरण को जल सीवर की 13, सिविल की 5, उद्यान की 4, जन स्वास्थ्य की 5, नियोजन की एक, ई एन्ड एम की एक और यूपीपीसीएल की 3 शिकायते दर्ज हुई। अधिकारियों ने समस्याओ को जल्द हल करने का भरोसा दिया।प
5,714 total views, 2 views today