नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी : सेक्टर 71 अंडरपास की एक सड़क पर ट्रैफिक डायवर्जन
1 min readनोएडा, 17 जून।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जनता के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है सेक्टर 71 अंडरपास के निकट पिलर पर रविवार को कार्य होने की वजह से किसान चौक से होशियारपुर की तरफ आने वाले वाहनों पर सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक अंडरपास में एक लेन पर ट्रैफिक बन्द रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक का डायवर्जन प्लान जारी किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 18.06.2023 को एम0पी0-03 मार्ग पर सेक्टर 52 मेट्रों के पास स्थित पिलर को हटाये जाने का कार्य किया जायेगा। जनहित के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु सेक्टर 71 अण्डरपास किसान चौक से होशियारपुर की ओर आने वाले मार्ग तथा मेट्रों स्टेशन 52 से होशियारपुर की ओर जाने वाली स्लिप रोड को समय प्रातः 10ः00 बजे से रात्रि 22ः00 बजे तक यातायात आवागमन हेतु बन्द किया जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है-
1- डीएससी मार्ग से लिंक रोड का प्रयोग कर सैक्टर 71 से होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 71 से सेक्टर 60 की ओर जाकर एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग तथा एलीवेटेड मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- किसान चौक से सेक्टर 71 अण्डरपास होकर होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 71 से लेफ्ट टर्न लेकर सेक्टर 51 मेट्रों स्टेशन की ओर जाकर यू-टर्न लेकर सेक्टर 60 की ओर जाकर एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग तथा एलीवेटेड मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।
5,079 total views, 2 views today