नोएडा में 60 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
1 min readनोएडा, 17 जून।
थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस ने दो गांजा तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 360 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 60 लाख रूपये व हेक्टर कार बरामद की है।
डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र व एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि 17.06.2023 को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से गोपनीय सूचना मिली कि चार गांजा तस्कर दो गाडियां जिनमें एक काले रंग की एमजी हेक्टर कार रजि0 न0 बीआर 01 पीएम 7436 व एक बिना नम्बर की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से काफी बडी मात्रा में अवैध गांजा लेकर उडीसा से दिल्ली की ओर जा रहे है। जो आपके थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे सर्विस रोड से होकर गुजरेंगे।
इस सूचना पर थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों 1. मंजय कुमार यादव पुत्र उमाशंकर 2. विनय कुमार दुबे पुत्र पवन कुमार दुबे को छपरोली कट से गिरफ्तार किया गया। स्विफ्ट डिज़ायर कार में पीछे चल रहे उपरोक्त अभियुक्त के साथी 3.सुदामा चौधरी पुत्र नामालूम 4. पवन मिश्रा पुत्र राजू मिश्रा मौके से फरार हो गये। कब्जे से 360 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 60 लाख रूपये व हेक्टर कार बरामद।
कैसे हुई गिरफ्तारी
दिनांक 17.06.2023 को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से गोपनीय सूचना मिली कि चार गांजा तस्कर दो गाडियां जिनमें एक काले रंग की एमजी हेक्टर कार रजि0 न0 बीआर 01 पीएम 7436 व एक बिना नम्बर की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से काफी बडी मात्रा में अवैध गांजा लेकर उडीसा से दिल्ली की ओर जा रहे है। जो आपके थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे सर्विस रोड से होकर गुजरेंगे इस सूचना पर विश्वास कर थाना एक्सप्रेसवे पुलिस सूचना के आधार पर छपरौली कट के पास सर्विस रोड पर चैकिंग करने लगी। इसी बीच सूचनानुसार दोनो गाडियां परी चौक की और से सर्विस रोड पर आती हुयी दिखाई दी जिनको थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने छपरौली कट के पास रोकने का प्रयास किया तो अभियुक्तगण मौके से गाडी मोडकर भागने लगे। पुलिस द्वारा सतर्कतापूर्वक कार्यवाही करते हुये एमजी हेक्टर में मौजूद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे अभियुक्तगण मौके से कार सहित फरार हो गये। जिनको टीमे गठित कर तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने गाडी में भारी मात्रा में गांजा होने की बात स्वीकार की जिस पर नियमानुसार एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुये तलाशी ली गयी तो कार में एक कंबल व कार के कवर के नीचे छिपाये हुये 180 पैकेट गांजा जिनका कुल वजन 360 किलोग्राम है जिनकी अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रूपये आंकी गयी है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. मंजय कुमार यादव पुत्र उमाशंकर नि0 ग्राम मानाचक थाना कोहिलवर जिला भोजपुर बिहार।
2. विनय कुमार दुबे पुत्र पवन कुमारा दुबे निवासी ग्राम चमरोहा थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट उ0प्र0।
मौके से फरार अभियुक्तगण का विवरण-
1. सुदामा चौधरी पुत्र नामालूम नि0 टीबी सेन्टर के पास थाना कोहिलवर जिला भोजपुर बिहार।
2. पवन मिश्रा पुत्र राजू मिश्रा नि0 ज्योति चौक बाईपास बक्सर जिला बक्सर बिहार।
6,600 total views, 2 views today