नोएडा :सेक्टर 8 की झुग्गियों में रहकर गांजा बेचने वाला गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 18 जून।
थाना फेस 1 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में गाँजे की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना फेस 1 पुलिस ने 18 जून 2023 को थाना क्षेत्र में गाँजे की तस्करी करने वाले अभियुक्त को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेन्स द्वारा ली गयी गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के समय गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अंकित उर्फ सुदामा पुत्र श्रीकान्त मिश्रा को 2 किलो 400 ग्राम अवैध गाँजे के साथ सै0 10 बिजलीघर चौराहे के पास नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना फेज 1 नोएडा पर मु0अ0सं0 315/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो अन्य राज्य से गाँजा लाकर क्षेत्र की झुग्गियो में व चलते फिरते युवाओ को बेचता है और मुनाफा कमाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
अंकित उर्फ सुदामा पुत्र श्रीकान्त मिश्रा निवासी ग्राम सुम्बा घाट थाना सिगिंया जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी सी 38 के सामने जे0जे0 कालोनी सैक्टर 8 नोएडा थाना फेज 1 गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष
3,937 total views, 2 views today