नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपये लूटे, लापरवाही पर एसएचओ निलंबित
1 min read
नोएडा, 19 अगस्त ।
कलेक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर दिन दहाड़े 15 लाख रूपये लूटने की सनसनीखेज वारदात हुई है। इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंहः ने लापरवाही बरतने पर सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में सेक्टर 104 के निकट बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली है। इस पर पुलिस काम कर रही है। जानकारी के अनुसार कोंडली इलाके में प्रवीण गर्ग की अग्रवाल ट्रेडर्स के नाम से तेल की होलसेल की दुकान है। वह कई दुकानों पर अपना माल भेजता है। इसका कलेक्शन करने के लिए स्कूटी पर उसका एजेंट सुखबीर नोएडा आया हुआ था। उसने 15 जगह से पैसे कलेक्ट किए और सेक्टर 104 के पास से गुजर रहा था तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देते हुए उससे रुपयों से भरा थैला छीन लिया। पुलिस को शक है कि इस घटना में ऐसे व्यक्ति का हाथ हो सकता है जो कलेक्शन एजेंट पर निगरानी कर रहा था औऱ वह पहले से इस कारोबारी के यहां काम कर चुका हो। इस घटना में प्रभारी निरीक्षक की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद पुलिस कमिश्रर ने प्रभारी निरीक्षक तोमर को निलंबित कर दिया है। इस घटना में अन्य पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है जो उस क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर थे।
(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज ब्यूरो)
3,092 total views, 2 views today