सितम्बर के मध्य तक सेक्टर 71 अंडरपास होगा शुरू, नोएडा के सीजीएम राजीव त्यागी ने किया दौरा
1 min read
नोएडा, 19 अगस्त ।
नोएडा में सबसे व्यस्त चौराहे सेक्टर 71 व 52 पर अंडरपास का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने इस अंडरपास के शुरू होने की संभावित तिथि सितंबर के मध्य में बताई है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां तैयारी चल रही है।
नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी ने गुरूवार को निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का जायजा लिया। इनमें सबसे अहम प्रोजेक्ट सेक्टर 71 का अंडरपास है। यहां पिछले दो वर्षों से काम चल रहा है मगर कोरोना के समय में निर्माण कार्य बाधित रहा। सेक्टर 71 का अंडरपास बन जाने से कालिंंदी कुंज से सीधे ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंचना आसान होगा। वैसे इस अंडरपास से पहले होशियारपुर तिराहा, नोएडा डिग्री कालेज के चौराहे पर लोगों को रूकना पड़ेगा। इसे सिग्नल फ्री करने की कवायद कई महीनों से चल रही है। नोेएडा प्राधिकऱण की योजना यह है कि शहीद शशिकात गोलचक्कर से पहले ही डबल यू टर्न बनने से दिक्कत दूर हो जाएगी। इसी तरह होशियारपुर के तिराहे को भी बंद करके यू टर्न उसके इर्द गिर्द बनाने की जरूरत है। इसके बाद दिल्ली से ग्रेटर नोएडा तक शहीद शशिकांत मार्ग पर सिग्नल फी हो जाएगा। उधर सीजीएम राजीव त्यागी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह निर्माणाधीन पुश टैक्नालाजी से तैयार हो रहे अंडरपास देखने पहुंचे। ये अंडरपास एडवांट बिल्डिंग के पास और कोंडली गांव के निकट बन रहे हैं। ये दोनों अंडरपास नवंबर-दिसंबर तक तैयार होंगे।
(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज ब्यूरो)

4,365 total views, 2 views today