नोएडा : अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी ने अफसरों के साथ की पैदल गस्त
1 min readनोएडा, 3 जुलाई।
गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री आनन्द कुलकर्णी ने रविवार की रात में थाना सेक्टर-39 नोएडा का औचक निरीक्षण किया एवं पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त कर सुरक्षा/यातायात व्यवस्था का भी निरीक्षण कर संबंधित को आम आदमी के अंदर सुरक्षा की भावना पैदा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार रविवार 2/07/2023 को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था गौतमबुद्धनगर श्री आनन्द कुलकर्णी के द्वारा थाना सेक्टर-39 नोएडा पर थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क, आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ थाना क्षेत्र में सेक्टर 37, बोटेनिकल गार्डन, गार्डन गलेरिया मॉल आदि पर पैदल गस्त कर सुरक्षा/यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गयाऔर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
7,538 total views, 2 views today