बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर नोएडा में सैंकड़ो नेता पार्टी में शामिल
1 min readनोएडा, 20 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के कार्यालय पर जिला संयोजक रामनिवास यादव के नेतृत्व में सेकड़ो युवाओ ने भाजपा की सदस्यता ली इस मौके पर पर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता महामंत्री उमेश त्यागी भी मौजूद रहे । रामनिवास यादव ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवाओ के बल पर 2022 में उत्तर प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा सभी को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया युवाओ ने भाजपा के सिद्धांतों व प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी की कार्य करने की क्षमता से प्रेरित होकर भाजपा की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में वेदप्रकाश, अमित गुज्जर, लवकुश नागर, हर्ष तंवर, सिंटू भड़ाना,गजन, कासिम सैफी, नवीन भाटी, अंकित यादव,आकाश भाटी,नवीन खटाना, बिरम यादव,नितिन भाटी,राकेश, बृजेश चौधरी,आदित्य कुमार विक्रांत प्रजापति आदि रहे इस मौके पर जिला मंत्री प्रमोद बहल, भगत भाटी नवीन भाटी,नरेंद्र जोगी अनुज शर्मा रिंकू तंवर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
5,824 total views, 2 views today