नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यमुना में बाढ़ से नोएडा के फार्म हाउस डूबे, सिंचाई विभाग के नाले से खतरा

1 min read

नोएडा, 12 जुलाई।

यमुना नदी में पानी का स्तर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है और लगभग 45 साल पुराना रिकॉर्ड 207.49 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अभी तक 207.71 मीटर तक पहुंच गया है इससे दिल्ली के साथ-साथ यमुना के किनारे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में पानी भर गया है।

Noidakhabar.com की टीम ने ओखला बैराज से लेकर सेक्टर 168 तक नदी किनारे का जायजा लिया और पाया कि नोएडा से यमुना नदी में गिरने वाले नाले बैकफ्लो की तरफ बढ़ रहे हैं यानी यमुना नदी का पानी नालों के जरिए नोएडा की तरफ आ रहा है हालांकि सेक्टर 168 के पास बैराज बनाकर यमुना के पानी को नोएडा में आने से रोकने की कोशिश की गई है। लेकिन नाला काफी उफान पर है सिंचाई विभाग के कर्मी परेशान हैं।

असगरपुर गांव के पास पुश्ते पर आ गए दर्जनों परिवार

अंतिम निवास के पीछे से जाने वाली यमुना नदी के पुस्ते पर सड़क कई जगह से टूटी हुई है जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसी सड़क के असगरपुर के पास सड़क का आधा हिस्सा बंद कर दिया गया है इसकी वजह यह है की यमुना नदी के डूब क्षेत्र में फार्म हाउस अब खेतों पर काम करने वाले कई परिवार पुस्ते पर आ बसे हैं उन्हें बीती रात 12:00 बजे अपने घर खाली करने के लिए कहा गया और उसके बाद वह सब वहां पर अपना डेरा जमाए बैठे हैं उनके साथ पशु भी हैं असगरपुर के पास ही यमुना नदी पुश्ते के  मात्र 50 मीटर दूरी पर है। यहां दूर दिख रहे क्रिकेट के कुछ मैदान और उनकी लाइटों के बीच पानी भरा हुआ था और साथ ही खड़ी फसल पानी में डूब गई है।

वाजिदपुर के निकट बने बैराज पर नजर

नोएडा प्राधिकरण ने लगभग 10 साल पहले सेक्टर 11 से सेक्टर 168 तक जाने वाले सिंचाई विभाग के नाले पर एक बैराज बनाया था इसका उद्देश्य था कि यमुना नदी जब कभी उफान पर होगी तो यमुना के पानी को नोएडा में आने से रोका जा सकेगा जब नोएडा khabar.com की टीम इस बैराज पर पहुंची तो बहुत सारे लोग बैराज की निगरानी में लगे थे उनमें अधिकतर सिंचाई विभाग के थे उन्होंने कहा कि अब यमुना का पानी वापस नोएडा की तरफ आ रहा है बैराज के शटर 2 फुट ऊपर किए गए हैं एक बैराज sector-137 से पहले बनाया गया है उसे भी रोका गया है लेकिन यह कब तक होगा यमुना में उफान अभी रूका नहीं है लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है सिंचाई विभाग की चिंता भी उतनी ही बढ़ रही है

डूबे फार्म हाउस और खेल के मैदान

यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस में पानी भर गया है और नाले और यमुना पुश्ते के बीच में जो क्षेत्र है उसमें मंगरौली छपरौली तक के खेतों में पानी भर गया है इससे पशुओं के चारे का भी संकट पैदा होगा जब तक जमुना के पानी में उफान रहेगा तब तक खतरा भी बना रहेगा जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है मगर नोएडा प्राधिकरण की टीम शायद अभी उतनी अलर्ट नहीं है देखना होगा कि यमुना का पानी क्या शाहदरा ड्रेन और सेक्टर 12 22 168 तक आने वाली सिंचाई विभाग के नाले के जरिए नोएडा के जनजीवन को प्रभावित नहीं करेगा।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

 4,262 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.