नोएडा खबर

खबर सच के साथ

अयोध्या की रामलीला 6 से 15 अक्टूबर तक लक्ष्मण किला अयोध्या में होगी, शाम 7 से रात 10 बजे तक होगा प्रसारण

1 min read

 

नई दिल्ली, 21 अगस्त।

अयोध्या की रामलीला के चेयरमैन राकेश बिंदल जी,अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी )और भरत की भूमिका निभा रहे कैप्टन राज माथुर जी और संरक्षक पवन वत्स और बीजेपी के सीनियर नेता बीजेपी प्रवक्ता सत्य प्रकाश राणा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हमारी भगवान श्री राम की रामलीला लक्ष्मण किला अयोध्या उत्तर प्रदेश में होगी।और पवन वत्स जी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बोला कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है इसको भगवान श्री राम के भक्तों ने सबसे बड़ी रामलीला बनाई है 16 करोड से भी ज्यादा भगवान श्री राम के भक्तों ने पिछले वर्ष अपने घरों में बैठ कोरोना काल के समय में अयोध्या की रामलीला देखी थी ।और इस वर्ष भी भगवान श्री राम के भक्त अपने घरों में बैठकर कई सेटेलाइट चैनल ,यूट्यूब और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर देख पाएंगे। अयोध्या की रामलीला स्क्रिप्ट सरल भाषा में रखी है जिससे कि हमारी युवा पीढ़ी भगवान श्री राम की रामलीला को समझ पाए और हमारा उद्देश्य ही यही है कि भगवान श्री राम के नाम को दुनिया भर में फैले । और आने वाली युवा पीढ़ी ,हमारे बड़े बुजुर्ग और माता बहने भगवान श्री राम की रामलीला को समझें।
हम लोग सभी पत्रकारों का हाथ जोड़कर अभिनंदन करते हैं कि वह अपना कीमती समय निकालकर हमारी प्रेस वार्ता मै आए । इस मौके पर फिल्म स्टार रजा मुराद जी ने बोला की भगवान श्री राम की रामलीला कई वर्षों से अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) जी के साथ कर रहा हूं और भगवान श्रीराम का मेरे लिए कई ज्यादा प्यार रहा है ।मैं रामपुर का रहने वाला हूं और मेरी पहली फिल्म का नाम भी राम से शुरू था मेरे जीवन में प्रभु श्री राम की बहुत महत्वपूर्णता है ।मैं इस वर्ष कुंभकरण का भूमिका निभा रहा हूं पिछले वर्ष अहिरावण की भूमिका निभाई थी ।
इस मौके पर फिल्म स्टार अवतार गिल ने बोला कि इस बार में विभीषण की भूमिका निभा रहा हूं और आज हम लोग कहीं जाते हैं तो हमें यह बोला जाता है कि अवतार गिल जी अयोध्या की रामलीला में भूमिका निभाते हैं पहले पहले तो यही था कि मैंने बहुत सारी फिल्में करी है ।अब हमें बड़ी खुशी होती है कि भगवान श्री राम की रामलीला के नाम से जाने जाते हैं ।
इस मौके पर फिल्म स्टार राकेश बेदी जी ने बोला कि मैंने जीवन में कई टीवी सीरियल और लाइव स्टेज शो करें हैं ।भगवान श्री राम की रामलीला में रोल करता हूं तो मुझे भगवान श्री राम के आशीर्वाद का अनुभव होता है ।मै बहुत नसीब वाला हूं की भगवान श्री राम की रामलीला मै भूमिका निभाता हूं। इस बार में राजा जनक व केवट के रोल में नजर आऊंगा। मैं अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी)जी का धन्यवाद करता हूं ।
इस मौके पर फिल्म स्टार राजेश पुरी जी ने बोला कि मेरे जीवन की शुरुआत दूरदर्शन के सीरियल से शुरू हुई थी जिसमें मुझे पहचान और नाम दिया था और जीवन में पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा ।कई फिल्में और सीरियल किए पर भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में जब मैं स्टेज पर मुख्य भूमिका निभाता हूं तो मेरे मन को इतनी शांति मिलती है उसको मैं व्याख्या नहीं कर सकता। और दुनिया में भगवान श्री राम की रामलीला फेमस है पर हमारे बॉम्बे में ऐसा कोई फिल्म स्टार नहीं है जिसने अयोध्या की रामलीला ना देखी हो। जिसके लिए मैं अयोध्या के रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) जी का धन्यवाद करता हूं।
इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर सुभम मलिक ने बोला कि यह रामलीला 6th अक्टूबर से 15th अक्टूबर तक रात को 7:00 से 10:00 बजे तक और कई सैटेलाइट चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी।
इस मौके पर अमित कुमार नितिन शर्मा और अमित साहनी मौजूद थे
अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे ,जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे। शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे ।असरानी जी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे ।रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे। राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे ।अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे।

(नोएडा खबर डॉट कॉम से गुलशन शर्मा की रिपोर्ट )

 29,334 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.