बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल जनसम्पर्क अभियान में पहुंचे गुलावठी
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 20 जुलाई।
भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जन-जन के बीच संपर्क करना चाहिए, यह आवाहन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी ने गौतमबुद्ध नगर के गुलावठी क्षेत्र में जन संपर्क अभियान के तहत किया। वे बुधवार को गुलावठी क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान के तहत वहां पहुंचे थे।
सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के गुलावठी क्षेत्र में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल भटोना गांव में चौधरी महक सिंह जी के निवास पर और किराना एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री हेमंत कंसल के जी के निवास पर और सभासद श्री अजय गर्ग जी और श्री ओमप्रकाश कौशिक के निवास पर संपर्क से समर्थन कार्यक्रम हेतु पहुँचे। उनसे इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने क्षेत्र की समस्याएं जैसे विद्युत आपूर्ति में कटौती, विद्युत बिलों को जमा करने पर सरवर काम न करना, आवारा पशुओं और पानी की टंकी से प्रदूषित पानी के कारण रोगों का फैलाब आदि के विषय में चर्चा की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने संगम एक्सप्रेस का स्टॉपेज गुलावठी स्टेशन पर किए जाने की भी मांग की इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि वह इस पर शीघ्र ही केंद्रीय रेल मंत्री जी को पत्र लिखेंगे । जन प्रतिनिधियों के मूल्यांकन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना बात रखी उन्होंने सबकी भावना से राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
दृष्टि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय बी लाल के निवास पर श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया और वहां मुख्यता बाल्मीक समाज के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे, सभी ने सह भोज किया । सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन का आश्वासन दिया।
इस पूरे दिन के संपर्क कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री अनिल सिंघल, मंडल महामंत्री विपिन गोयल, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ शोभा आनंद, मंडल महामंत्री उमा पालीवाल, त्रिलोक चंद्र शर्मा निखिल सिंघल ,दीपक गोयल, संजीव गोयल सभासद, सुंदर हाडा, डॉक्टर संचय अग्रवाल, रुसिका बंसल, बृजमोहन शर्मा बनबोई, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,चौधरी ब्रह्म सिंह, मुकेश शर्मा प्रधानाचार्य, राजीव सैनी आदि साथ रहे ।संपर्क कार्यक्रम के दौरान श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता श्री रमेश चंद्र जैन के स्वास्थ्य कुशल क्षेम हेतु उनके निवास पर भी गए और कार्यकर्ताओं के परिवारों से भी संपर्क किया ।
4,844 total views, 2 views today