गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव, 2 जोन और 7 सर्किल के जरिये होगी निगरानी
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 20 जुलाई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती सुनिति के निकट पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को अधिक सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से यातायत विभाग को 2 जोन एवं 7 ट्रैफिक सर्किल में विभाजित करते हुये पुनर्गठित किया गया है। इससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।
पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती सुनिति की निगरानी में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को संचालित करने हेतु 2 ट्रैफिक जोन एवं 7 ट्रैफिक सर्किल में वर्गीकृत करते हुये संशोधित किया गया है। प्रथम जोन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम क्षेत्रान्तर्गत थाना सेक्टर 20, फेस 1, सेक्टर 24, सेक्टर 58, सेक्टर 63, फेस 3, सेक्टर 113, सेक्टर 126, सेक्टर 39, एक्सप्रेस वे, फेस 2, सेक्टर 49, और सेक्टर 142 थाना क्षेत्र होगें।
दूसरे जोन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय क्षेत्रान्तर्गत थाना ईकोटेक 3, बिसरख, बादलपुर, दादरी, जारचा, सूरजपुर, नॉलेज पार्क, बीटा-2, कासना, ईकोटेक प्रथम, दनकौर, रबूपुरा, जेवर थाना क्षेत्र होगें! दोनों ट्रैफिक जोन को 7 ट्रैफिक सर्किल में बांटा गया है। प्रत्येक सर्किल में 1 ट्रैफिक इंस्पेक्टर नियुक्त होगें तथा प्रत्येक सर्कल में आवश्यकतानुसार ट्रैफिक उप निरीक्षक, ट्रैफिक मुख्य आरक्षी, तथा ट्रैफिक आरक्षी नियुक्त किये जायेगें।
5,920 total views, 2 views today