हिंडन नदी के किनारे छिजारसी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे सांसद, पुलिस कमिश्नर और डीएम, राहत के निर्देश
1 min read
– यमुना एवं हिंडन नदी में बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुये जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण मुस्तैद
-डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह निरंतर यमुना एवं हिंडन नदी के जल से प्रभावित क्षेत्रों का कर रहे हैं स्थलीय निरीक्षण
-आज मा0 सांसद डॉ महेश शर्मा, डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हिंडन नदी से लगे ग्राम छिजारसी का किया स्थल निरीक्षण
-हिंडन नदी के जलस्तर को बढ़ने के कारण ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने अपील की गई
-डीएम एवं पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को हिंडन नदी के जल स्तर पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए निर्देश
नोएडा, 24 जुलाई।
गौतमबुद्ध नगर जिले में यमुना एवं हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए डीएम एवं पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण निरंतर भ्रमण कर यमुना एवं हिंडन नदी के जल से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर निरंतर स्तर पर अपनी अपनी कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।
सांसद डॉ महेश शर्मा, डीएम मनीष कुमार वर्मा, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से हिंडन नदी के समीप स्थित ग्राम छिजारसी में पहुंचकर स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया,।जहां पर हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण हिंडन नदी का जल गांव में भर गया है।
इस अवसर पर सांसद, डीएम एवं पुलिस कमिश्नर के द्वारा ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उनको आश्वस्त किया कि घबराने की जरूरत नहीं है जिला प्रशासन आपके साथ है एवं जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से यह भी अपील की अभी हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है आप सभी सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं।
डीएम ने इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना एवं हिंडन नदी से लगे क्षेत्रों के ग्रामों में निरंतर भ्रमण कर स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी जाए, और जहां भी जलभराव की स्थिति बनती है वहां से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और उनको सभी मूलभूत सुविधाएं, खानपान तथा स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
7,147 total views, 4 views today