उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के पी मौर्य ने किया ऐलान, अयोध्या समेत 5 जिलों में कल्याण सिंह के नाम पर होगी एक सड़क
1 min readलखनऊ, 23 अगस्त। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बाबू जी के नाम से लोक निर्माण विभाग प्रदेश के पांच जिलों अयोध्या अलीगढ़,एटा,बुलंदशहर प्रयागराज में एक एक मार्ग का नामकरण करेगा। इसके साथ ही अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि परिसर जाने वाली सड़क का नाम भी कल्याण सिंह मार्ग होगा।
यह जानकारी यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया के जरिये दी। उन्होंने कहा कि
बाबू जी ने राम मंदिर के लिए सत्ता छोड़ दी परंतु कारसेवकों पर गोली नहीं चलाई। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया है।
(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो )
10,024 total views, 2 views today