नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम जनता के बीच पहुंचेंगे, 5 अगस्त को सेक्टर 34 में पहली बैठक
1 min readनोएडा, 29 जुलाई।
नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम अगले सप्ताह से तहसील दिवस की तर्ज पर जनता की समस्याओं को सुनवाई करने के लिए पहली बार जनता के बीच में पहुंचेंगे। शुरुआत 5 अगस्त को पहले शनिवार को नोएडा सेक्टर 34 के सामुदायिक केंद्र में होगी। इसकी पहली बैठक में वर्क सर्किल 5 और 6 से जुड़े क्षेत्रों की आरडब्ल्यूए और गांवों के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में 20 सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और प्राधिकरण के अधिकारी बैठेंगे। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की मौजूदगी में सेक्टर से जुड़ी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा जिन सेक्टरों की आर डब्ल्यू ए के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है उनमें वर्क सर्किल पांच के तहत आने वाले सेक्टर 22 24 33, 33 ए, 34, 35, 52, 53, 61, 70, 71,121 और 123 और वर्कशॉप 6 में आने वाले सेक्टर 72, 79, 112, 113,115, 121 व 122 शामिल है। ऐसा पहली बार होगा जब खुद सी ई ओ जनता के बीच में मीटिंग करने आ रहे हैं। इस दौरान मिलने वाली शिकायतों का निपटारा निश्चित समय सीमा के अंतर्गत संबंधित विभाग को करना होगा और इसकी निगरानी मुख्य कार्यपालक अधिकारी खुद करेंगे।
4,643 total views, 2 views today