सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग का एक साल पूरा, कार्यकर्ताओ ने किया अभिनंदन
1 min read
नोएडा, 24 अगस्त ।
समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक बिग का समाजवादी पार्टी में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई और उनका सम्मान किया !
सपा उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दीपक ने नोएडा शहर में समाजवादी पार्टी से काफी लोगों को जोड़ा है ! और इस एक वर्ष के कार्यकाल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की संख्या सेक्टर में बढ़ रही है ! और अब शहर के लोगों का भी रुझान समाजवादी पार्टी की तरफ बढ़ रहा है
महानगर अध्यक्ष दीपक बिग ने कहां की इस एक वर्ष के कार्यकाल में मैंने हर सेक्टर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता खड़े किए हैं और मेरा प्रयास है की आने वाले चुनावों में नोएडा महानगर के हर सेक्टर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बूथ जिताने का कार्य करेंगे और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत से विजय प्राप्त होगी ! यही मेरा प्रयास है !
इस स्वागत समारोह में उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, संजीव पुरी , गौरव चचरा, व्यापार सभा अध्यक्ष बाबूलाल बंसल, महिला अध्यक्ष सुनीता शारदा , महासचिव रोजी लांबा ,. कोषाध्यक्ष दिनेश यादव , सचिव मुक्ति मुबारक , छात्र सभा अध्यक्ष अतुल यादव ,
मजदूर सभा अध्यक्ष रज्जाक अंसारी
शिक्षा सभा अध्यक्ष कौशल्या भट्ट , सुल्तान अंसारी , आदि लोग उपस्थित रहे।
2,260 total views, 2 views today