ग्रेटर नोएडा में धरनारत किसानों के बीच पहुंचे जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, अफसरों से की लंबी चर्चा
1 min readग्रेटर नोएडा, 5 अगस्त।
ग्रेटर नोएडा में धरनारत किसानों की समस्याओं को लेकर आज जेवर के विधायक, धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री रवि कुमार के साथ विस्तृत वार्ता कर किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने हेतु, रास्ता निकाले जाने के निर्देश दिए। धीरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि जिन किसानों की जमीनों पर प्राधिकरण की स्थापना हुई है तथा बड़े-बड़े उद्योग धंधे और आवासीय योजनाएं ग्रेटर नोएडा शहर में आई हैं, वह किसान, सड़कों पर रहे यह उचित नहीं है।
अतः शीघ्रता से किसानों की समस्याओं का समाधान हो इसी उद्देश्य को लेकर आज जेवर के विधायक ने प्राधिकरण के साथ लंबी वार्ता की। उससे पूर्व किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को अपनी 21 मांगों के संबंध में अवगत कराया। जिनमे मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह भाटी जिला अध्यक्ष किसानसभा, राजेश प्रधान जिला उपाध्यक्ष किसान महासभा, हरेंद्र खारी महासचिव, सूबेदार ब्रहमपाल वरिष्ठ महासचिव किसानसभा, वीर सिंह नागर बादलपुर, सतीश भाटी घंघोला सम्मलित थे।
6,319 total views, 2 views today