नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा, 6 अगस्त।

ग्रेटर नोएडा में किसान संगठनों की एक बैठक हुई जिसमे संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर लड़ने का ऐलान किया गया है।रविवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर दिन रात के धरने के 81 वें दिन हजारों महिला पुरुष किसानों ने जबरदस्त नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सीएस गार्डन में सुनील फौजी के संयोजन में किसान संगठनों की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता हरियाणा संघर्ष समिति के रमेश दलाल ने की। इसमे भारतीय वीर दल, किसान एकता संघ, अखिल भारतीय किसान सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा, किसान बेरोजगार सभा, हरियाणा किसान संघर्ष समिति, सिस्टम सुधार संगठन आगरा, सुभाष विचार मंच, भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति प्रदेश महासचिव सचिन तोंगड़ ने मीटिंग में हिस्सा लिया।

किसान बेरोजगार सभा से सुबेराम जी ने एवं राजेंद्र प्रधान जी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान बेरोजगार सभा संयुक्त लड़ाई लड़ने को तैयार है इसी प्रकार हरियाणा किसान संघर्ष समिति के फरीदाबाद से आए डीके शर्मा जी ने कहा कि जमीनों की लड़ाई मिलकर ही लड़ी जा सकती है हरियाणा किसान संघर्ष समिति ग्रेटर नोएडा के किसान आंदोलन के साथ संयुक्त मोर्चा बनाने को तैयार है गुरनाम सिंह चढुनी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने दिल्ली में भी मिलकर लड़ाई लड़ी और जीते ऐसा हम यहां पर भी कर सकते है। इसी प्रकार किसान एकता संघ के नेता सतीश कनारसी ने कहा कि हमारा संगठन मुख्य रूप से यमुना प्राधिकरण के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है परंतु किसानों के मुद्दे एक जैसे हैं इसलिए संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ी जानी चाहिए।

मीटिंग के अध्यक्ष रमेश दलाल ने संबोधित करते हुए कहा यह दौर तानाशाही सरकार का दौर है जिसके खिलाफ मिलकर ही लड़ा जा सकता है इसलिए मिलकर लड़ना समय की मांग है संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर किसानों ने 3 कृषि बिलों को वापस कराया है जो अपने आप में ऐतिहासिक सफलता की कहानी है मीटिंग का संचालन सुनील फौजी ने किया और अंत में संयुक्त किसान मोर्चा बनाने का प्रस्ताव किया जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।

आज धरने का 81 वां दिन रहा। धरने की अध्यक्षता किननी देवी ने की। संचालन सतीश यादव ने किया रविवार के दिन धरने पर हजार से भी अधिक महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे। किसानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि आंदोलन की चार बड़ी मांगों को लेकर आंदोलन गंभीर है और मांगों के पूरा होने तक आंदोलन चलता रहेगा। गवरी मुखिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई वाजिब मांगों को लेकर है लड़ाई को पूरा किए बिना आंदोलन समाप्त नहीं होगा।

शिशांत भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी वार्ता चारों मुद्दों पर लगातार चल रही है प्राधिकरण अधिकारियों ने और वक्त मांगा है हम वक्त देने को तैयार हैं आंदोलन मजबूत है लेकिन एक बात साफ तौर पर हम कहना चाहते हैं कि अधिकारी और सरकार साफ तौर पर आंदोलन के मुद्दों को हल करें अन्यथा आंदोलन चलता ही रहेगा जिसकी राजनीतिक कीमत सत्ताधारी पार्टी को चुकानी पड़ सकती है धरने को संयोजक वीर सिंह नागर हरेंद्र खारी सूबेदार ब्रह्मपाल संजय नागर राम सिंह नागर मोनू मुखिया विश्वास नागर बिजेंद्र नागर नरेंद्र नागर निरंकार प्रधान महाराज सिंह प्रधान राजीव नगर तिलक देही पूनम भाटी गीता भाटी प्रेमवती महेश प्रजापति चंद्रपाल प्रधान मनोज भाटी यतेंद्र मैनेजर पप्पू प्रधान ने संबोधित किया एवं सैकड़ों किसान धरने पर उपस्थित रहे आज आंदोलन को मजबूत करने के सिलसिले में किसान सभा ने सैनी गांव की चौपाल पर पंचायत की जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए पंचायत में पहले से गठित कमेटी को और मजबूत किया गया उपस्थित किसानों ने बड़ी संख्या में आंदोलन हिस्सा लेने का आश्वासन दिया जिला स्तर पर नौजवानों की कमेटी गांव में जाकर नौजवानों को संगठित कर रही है नौजवान नेता प्रशांत भाटी ने कहा कि हम बेरोजगार नौजवानों की लिस्ट बना रहे हैं और रोजगार की नीति के लिए रात दिन काम पर लगे हुए हैं।

सैनी गांव की पंचायत को सूबेदार ब्रह्मपाल किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आंदोलन की असली ताकत हमारी एकता है सत्ताधारी वर्ग हम सबको जातियों वर्णो धर्मों में बांटकर कमजोर करता रहता है हमारे आंदोलन ने साबित किया है कि किसान भूमिहीन महिलाएं और नौजवान एक साथ मोर्चा बनाकर लड़ सकते हैं 80 दिन से ज्यादा दिन रात के आंदोलन को हो गए हैं लगातार किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है आंदोलन अपने मुकाम की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहा है दुनिया की कोई ताकत आंदोलन के मुद्दों को हल होने से रोक नहीं सकती है पंचायत की अध्यक्षता बाबा रामपाल ने की पंचायत को दौलत प्रधान जी विश्वास नागर बिजेंद्र नागर डॉक्टर जगदीश आकाश नागर अमित नागर चंद्र पाल प्रधान रणसिंह मास्टर जी विजयपाल नागर ने संबोधित किया।

 3,823 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.