नोएडा प्राधिकरण के अडिशनल सीईओ ने की 5 गांवो के विकास कार्यों की समीक्षा
1 min read
नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज ब्यूरो
नोएडा, 24 अगस्त।
नोएडा प्राधिकरण के एडिशनल सीईओ प्रवीण मिश्रा ने पर्थला खंजरपुर, याकूबपुर, शाहपुर गोवर्धनपुर, बहलोलपुर व छपरौली गांव के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान चर्चा हुई कि गांवों को आदर्श गांव बनाने के प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श किया जाए।
समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि हर गांव में ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं। कहीं पर कुछ काम चल रहे हैं। जैसे पर्थला खंजरपुर में 3.92 करोड़ के 12 कार्य कराए जा चुके हैं। 722 एलईडी लाइटें लगी है। नालियों पर जाल, सड़कों की मरम्मत, स्कूल के कायाकल्प अभियान के तहत कार्यों पर निगरानी कर उन्हें एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह से याकूबपुर गांव में 4.62 करोड़ के 6कार्य कराए जा चुके हैं। 506 एलईडी लाइटें वहां लगी हैं। 1.73 करोड़ के कार्य कराए जा रहे हैं इनमें सीसी रोड व नाली के काम शामिल हैं। तीसरे गांव शाहपुर गोवर्धन पुर में 5.30 करोड के 6 कार्य कराए जा चुके हैं। 327 एलईडी लाइट गांव में लगी हैं। गांव की आबादी के पास खाली जमीन पर चर्चा हुई तो पता चला कि यह जमीन यमुना अथॉरिटी को काफी समय पहले ट्रांसफर की जा चुकी है। चौथे गांव छपरौली पर हुई चर्चा में बताया गया कि यहां 4.45 करोड़ के 9 कार्य कराए जा चुके हैं। गांव के अंदर 219 स्ट्रीट एलईडी लाइटें लगी हुई हैं। गांव में मनोरंजन केंद्र है। स्कूलों का उद्धार कायाकल्प अभियान के तहत शिक्षा विभाग कर रहा है। ग्रामीणों ने एफएनजी मार्ग पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने की मांग की है। बहलोल पुर गांव में सडक, नाली, विद्युतीकरण के रूप में 3.60 करोड़ के 7 कार्य कराए गए हैं। गांव के अंदर 392 एलईडी लाइटें लगी हैं। गांवों की गलियों के नामों के बोर्ड लग चुके हैं। गांव के दोनों बारातघर ठीक कराए जा रहे हैं। साथ ही नाला कवर करने की मांग की गई है अलबत्ता गांव के पास 30 करोड़ की लागत से बन रहे अंडरपास की वजह से यह समस्या हल हो जाएगी।
3,436 total views, 2 views today