नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, कलेक्शन एजेंट से हुई लूट के 8 लाख 23 हजार रुपये बरामद
1 min read-बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली टीम को मिलेगा 40 हज़ार का ईनाम
-कलेक्शन एजेंटों की रेकी करता था गिरोह
-खोड़ा कॉलोनी में किराए पर रहते थे बदमाश
नोएडा, 26 अगस्त।
थाना सेक्टर 58 नोएडा व क्राइम ब्रांच पुलिस और कैश एजेन्ट के साथ लूट करने वाले बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 02 बदमाश घायल अवस्था में व 01 कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे, 05 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, लूटे के 8,23,100 रूपये नकद, चोरी की मोटरसाइकिल, 04 मोबाइल फोन व 01 बैग बरामद। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस टीम को 40,000 रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 26 अगस्त को थाना सेक्टर 58 नोएडा व क्राइम ब्रांच पुलिस और कैश एजेन्ट के साथ लूट करने वाले बदमाशों के बीच थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के एनआईबी शिप्रा कट के बीच रोड पर हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली में 02 बदमाश 1. राकेश पुत्र बिजेन्द्र निवासी गांव पैगांव, थाना शेरगढ जनपद मथुरा वर्तमान पता अनिल विहार, खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद 2. सुबोध राय पुत्र सियालाल निवासी गांव रसूलपुर मोहिद्दीनपुर, थाना मघौल, जिला वैशाली बिहार वर्तमान पता अनिल विहार, खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में व 01 बदमाश सूरज पुत्र हुकुमपाल निवासी गांव कुंजैरा, थाना गोवर्धन, जिला मथुरा वर्तमान पता अनिल विहार खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे, 05 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व लूटे गये 8,23,100 रूपये नकद, चोरी की मोटरसाइकिल प्लसर बिना नम्बर प्लेट, 04 मोबाइल फोन व 01 बैग बरामद किये गये है। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस टीम को 40,000 रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है।
घटना का विवरण
वादी प्रवीण गर्ग द्वारा दिनांक 19.08.2021 को थाना सेक्टर-39, नोएडा पर सूचना दी गई थी, कि दिनांक 19.08.2021 को 03 लडके सेक्टर-104 की तरफ उसकी स्कूटी के पास पल्सर मोटरसाइकिल से आये और मेरी स्कूटी में दुकानो से उधारी का इकठ्ठा किया हुआ कैश 12,67,850 रूपये लूट लिये। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-39, नोएडा पर मु0अ0सं0-684/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के तत्काल अनावरण हेतु नोएडा जोन में 05 टीमे गठित की गयी थी, घटना का तत्काल अनावरण करते हुये थाना सेक्टर-58, नोएडा व क्राइम ब्रांच टीम, गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त तमंचे व लूटे हुये रूपये में से 8,23,100/- रूपये बरामद किये गये है। अभियुक्त 1. राकेश पुत्र विजेन्द्र सिंह 2. सुबोध राय पुत्र सियालाल 3. सूरज पुत्र हुकमपाल द्वारा बताया गया की हमारा चौथा साथी 4. चेतराम पुत्र अमर चन्द्र (फरार) निवासी छाता रोड रामनगर कुंजेरा थाना गोवर्धन जिला मथुरा किराये का मकान लेकर अनिल विहार खोडा कॉलोनी में रहता है, और हमे कैश एजेन्टो की भी जानकारी देता है। हम सभी लोग कैश एजेन्टो की रैक्की करते है और मौका लगते ही उस व्यक्ति/कैश एजेन्ट को लूट लेते है। दिनांक 17.08.21 को हम लोगों ने सेक्टर-62 से 01 पल्सर बाइक चोरी की और उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैश एजेन्ट से स्कूटी की डिग्गी से तमंचा दिखाकर करीब 12 लाख रूपये लूटे थे।
अभियुक्तों का विवरणः
1.राकेश पुत्र बिजेन्द्र निवासी गांव पैगांव थाना शेरगढ, जनपद मथुरा वर्तमान पता अनिल विहार खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद(घायल)।
2.सुबोध राय पुत्र सियालाल निवासी गांव रसूलपुर मोहिद्दीनपुर, थाना मघौल, जिला वैशाली बिहार वर्तमान पता अनिल विहार खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद(घायल)।
3.सूरज पुत्र हुकुमपाल निवासी गांव कुंजैरा, थाना गोवर्धन, जिला मथुरा वर्तमान पता अनिल विहार खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद।
फरार अभियुक्त का विवरणः
1.चेतराम पुत्र अमरचन्द निवासी छाता रोड राम नगर कुंजेरा, थाना गोवर्धन, जिला मथुरा वर्तमान पता अनिल विहार खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद।
पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरण
अभियुक्त राकेश
1.मु0अ0सं0-1392/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सेक्टर-39, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0-251/19 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-39, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0-283/19 धारा 394, 411 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0-413/19 धारा 307 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0-414/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-58, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0-164/18 धारा 307, 411 भादवि थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0-166/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0-475/19 धारा 392 भादवि थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0सं0-684/21 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-39, नोएडा।
10.मु0अ0सं0-789/21 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा।
11.मु0अ0सं0-799/21 धारा 25/27 a act थाना सेक्टर-58, नोएडा।
अभियुक्त सुबोध
1.मु0अ0सं0-411/19 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-39, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0-748/19 धारा 379, 411 भादवि थाना सेक्टर-39, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0-283/19 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0-371/19 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0-008/2020 धारा 307 भादवि थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0-010/2020 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0-011/2020 धारा 411, 414, 420 भादवि थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0-684/21 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-39, नोएडा।
9.मु0अ0सं0-789/21 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा।
10.मु0अ0सं0-798/21 धारा 307 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा।
11.मु0अ0सं0-800/21 धारा 25/27 a act थाना सेक्टर-58, नोएडा।
अभियुक्त सूरज
1.मु0अ0सं0-684/21 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर-39, नोएडा।
2.मु0अ0सं0-789/21 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा।
3.मु0अ0सं0-798/21 धारा 307 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा।
बरामदगी का विवरणः
1.लूट के 08,23,100/- रूपये नकद
2.02 तमंचे 315 बोर, 02 खोखा काततूस 315 बोर , 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3.04 मोबाइल फोन, विभिन्न कम्पनी के (जिसमें एक वादी मुकदमा का लूटा गया फोन)
4.01 मोटरसाइकिल रंग लाल काला पल्सर बिना नम्बर प्लेट (सम्बन्धित मु0अ0सं0-789/21 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा)
5. 01 बैग (कपडे आदि)
2,804 total views, 2 views today