आप ने पल्ला गांव के अंकित भाटी को CYSS का जिलाध्यक्ष बनाया
1 min readनोएडा, 26 अगस्त।
आम आदमी पार्टी द्धारा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में 1 सितम्बर को निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में आज 26 अगस्त को सेक्टर 18 नोएडा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने की और बताया कि इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह करेंगे व मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया होंगे।
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने आज पल्ला ग्राम दादरी निवासी संकेत भाटी को आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया व सेक्टर 105 नोएडा निवासी ऋषभ कटारिया को नोएडा महानगर में उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस बैठक में नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, नोएडा सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना, संजय तुगलपुर,युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव जीतू चौधरी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के नोएडा महानगर अध्यक्ष राजीव कुमार व सचिव विजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
6,291 total views, 2 views today