9 साल के बच्चे को लेकर पिता ने तालाब में छलांग लगाई, पिता की मौत, बच्चे को जिंदा निकाला
1 min readपिता की मौत, बच्चे को निकाला
यमुना सिटी, 30 जून। गौतमबुद्धनगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र के अन्तर्गत प्रवेश उर्फ बौना पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम चैरोली जेवर द्वारा अपनी पत्नी से कहासुनी होने के पश्चात् अपने 09 माह के बच्चे को लेकर अपने ग्राम के तालाब में छलांग लगा दी गयी थी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बचा लिया गया तथा प्रवेश की मृत्यु हो गयी। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
2,886 total views, 4 views today