नोएडा में पंचायत चुनाव बहाली को कांग्रेस शुक्रवार को देगी ज्ञापन
1 min readनोएडा, 26 अगस्त।
नोएडा में पंचायती चुनाव बहाली को लेकर व गाँव व कॉलोनीयों की समस्याओ को लेकर कांग्रेस की पंचायती राज समिति व नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 27 अगस्त 2022 को सुबह समय 11:00 बजे सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा यह जानकारी पंचायती राज समिति के शहर अध्यक्ष सोविन्दर अवाना, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश अवाना और महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने सयुंक्त रूप से दी।
3,526 total views, 4 views today