राष्ट्रीय खेल दिवस पर सपा का “खिलाड़ी घेरा”, योगी सरकार को कठघरे में खड़े करेंगे खिलाड़ी
1 min read
लखनऊ, 28 अगस्त।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर ऐसे खिलाड़ियों को आगे आने का आह्वान किया है जो सत्ताधारी पार्टी की नीतियों की वजह से उपेक्षित हैं। इसके लिए 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ी घेरा के आयोजन की तैयारी की गई हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को इस आयोजन में आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा है कि 29 अगस्त को समाजवादी पार्टी ‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘ के अवसर पर प्रदेश भर में ‘खिलाड़ी घेरा’ का आयोजन करेगी।
उन्होंने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अपने मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें व उपेक्षाकारी सत्ता की नींव हिला दें।
7,295 total views, 2 views today