नोएडा स्टेडियम में स्वच्छ फुटबॉल कप टूर्नामेंट सेक्टर 12 ने जीता
1 min readनोएडा, 28 अगस्त।
नोएडा प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोएडा खेल परिषद के माध्यम से स्वच्छ फुटबॉल कप टूर्नामेंट का आयोजन सैक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउण्ड में किया गया। इस प्रतियोगिता में आर0डब्लू०ए० सैक्टर-11, आर0डब्लू०ए० सैक्टर-12, एवं आर0डब्लू०ए० सैक्टर-36 की 03 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 अप्रैल 2021 को नोएडा दिवस के अवसर पर किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए उक्त प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया था, तब के बाद उक्त प्रतियोगिता को शनिवार को पूर्ण किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ एस ०सी० मिश्रा वरि० परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य द्वारा सभी टीमों को सभी कोच एवं सभी दर्शको के साथ स्वच्छता की शपथ दिला कर किया गया। प्रतियोगिता में आर0डब्लू०ए० सैक्टर-12 की टीम को विजयी घोषित किया गया तथा आर0डब्लू०ए० सैक्टर-11 की टीम Ist Runner up एवं आर0डब्लू०ए० सैक्टर-36 की टीम को 2nd Runner up रही। प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री प्रवीण मिश्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा द्वारा किया गया। आयोजन में श्री प्रवीण मिश्र अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, श्री एस०सी०/ मिश्रा वरि० परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य, श्री ए०के० सिंह सचिव नौएडा खेल परिषद उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में श्री शुशान्त रॉय ने विशेष अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।
2,929 total views, 2 views today