राष्ट्रपति 29 अगस्त को अयोध्या में रामायण कॉन्क्लेव का शुभारम्भ करेंगे, एक नवम्बर तक चलेगा
1 min read
-राष्ट्रपति अयोध्या में पर्यटन विकास की विभिन्न
परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे
-इस आयोजन में राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री सम्मिलित होंगे
लखनऊ: 28 अगस्त, 2021
भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद 29 अगस्त को अयोध्या में रामायण कॉन्क्लेव का शुभारम्भ करेंगे। राष्ट्रपति अयोध्या में पर्यटन विकास की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी करेंगे। इस आयोजन में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 29 अगस्त से आरम्भ होकर रामायण कॉन्क्लेव 01 नवम्बर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। रामायण कॉन्क्लेव विभिन्न तिथियों पर अलग-अलग चरणों में प्रदेश के विभिन्न स्थानों में सम्पन्न किया जाएगा। इनमें अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, विन्ध्याचल, चित्रकूट, ललितपुर, श्रृंग्वेरपुर, बिठूर, बिजनौर, बरेली, गाजियाबाद, मथुरा, गढ़मुक्तेश्वर, सहारनपुर तथा लखनऊ सम्मिलित हैं।
रामायण कॉन्क्लेव में प्रातःकालीन सत्र में विशिष्ट कथावाचकों तथा रामायण के विद्वानों द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर सारगर्भित व्याख्यान एवं विचार-विमर्श होंगे। सायंकालीन सत्र में रामायण एवं रामकथा से सम्बन्धित उच्चस्तरीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सम्पन्न होंगी। रामलीला एवं लोक बोलियांे के कवि सम्मेलनों के माध्यम से रामकथा के विभिन्न सन्दर्भाें को प्रस्तुत किया जाएगा।
25,318 total views, 2 views today