नोएडा: अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 में दो दिवसीय गणेश उत्सव सम्पन्न
1 min read
नोएडा, 21 सितंबर।
गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणपति स्थापना का कार्यक्रम मंगलवार को सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसाइटी में समस्त सोसाइटी निवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्री गणेश के पूजन एवं आरती के साथ प्रातः 9.00 बजे आरंभ हुआ जिसमें मुख्य यजमान के रूप में सोसाइटी के वरिष्ठ निवासी आदरणीय श्री योगेन्द्र गौड़ अपनी पत्नी श्रीमती रेखा गौड़ के साथ उपस्थित हुए। इस कार्य में उनका सहयोग श्री विनीत गुप्ता जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिभा गुप्ता ने किया। आरती के पश्चात समस्त उपस्थित निवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित की और प्रसाद ग्रहण किया। सांय 6 बजे आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में सोसाइटी की नारी शक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक भजन व नृत्य के साथ सारा वातावरण ईश्वरमय हो गया। भजन संध्या के पश्चात रात्रिभोज में निवासियों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
बुधवार की प्रातः 9 बजे हवन पूजन के पश्चात भगवान विघ्नहर्ता श्री गणेश की आरती की गई जिसमें समस्त सोसाइटी निवासियों ने श्रद्धा से भाग लिया। सांय 5 बजे श्री गणेश जी की आरती के पश्चात गणपति विसर्जन से पहले ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा पूरी सोसाइटी में निकाली गईं जिसमें सोसाइटी की महिलाओं ने नृत्य व गायन के साथ गणपति को यह कहते हुए विदा किया कि अगले बरस जल्दी आना।
गणपति पूजा कार्यक्रम के सफलतापूर्ण आयोजन में सोसाइटी निवासी सर्वश्री रंजन समंत्रे, शरद शैली ,प्रदीप दुबे , बिकास , देबी प्रसन्ना , उमेश , अनिल , दीनानाथ मिश्रा , बिनोद ,प्रकाश ,विनीथ , दिशांता ओझा ,अविनाश,भूपेश, सुनील दुबे का विशेष योगदान रहा।
12,730 total views, 2 views today