नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : सेक्टर 37 चौराहे से यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटते थे, दो गिरफ्तार, 13 मोबाइल बरामद

1 min read

नोएडा, 24 सितंबर।

थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस ने लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इनके कब्जे से अवैध शस्त्र व 31000 रूपये नगद लूटी गयी धनराशी, 01 चोरी की मो0साईकिल,लूटे गये 13 मोबाईल फोन व घटना मे प्रयुक्त गाडी होण्डा अमेज, स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग बरामद की गई है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने 24.09.2023 को सुलभ शौचालय सैक्टर 37 दादरी रोड के पास से गाडी में बैठाकर लूट करने वाले 2 अभियुक्त 1. आदित्य खारी पुत्र विजेन्द्र खारी 2. अंशुल पुत्र मंगुलाल को गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।

घटना का विवरण
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 18.9.23 व दिनांक 21.9.23 व दिनांक 14.9.23 को सैक्टर 37 चौराहे नोएडा से हम लोगों ने सवारियों को गाडी में लिफ्ट देकर उनसे नगदी छीनकर उसका मोबाइल लेकर पेटीएम/एटीएम के द्वारा भी रूपये ट्रांजेक्शन कर लिया था।

अपराध करने का तरीका-
अभि0गण ने गहन पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग जूम ऐप के माध्यम से 24 घण्टे के लिये गाडी रैन्ट पर लेते हैं, दिन में हम लोग उसी गाडी में घूमफिकर मौज मस्ती करते हैं, रात्रि के दौरान हम लोग उसी गाडी से नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में अलग अलग स्थानों पर राह चलते व्यक्तियों से रात्रि में सवारियों को आवागमन हेतु उनको जूम ऐप से ली गयी गाड़ी में बैठाकर रास्ते मे जाते हुए मौका पाकर जबरदस्ती गाड़ी मे ही उसकी जेब से रुपये तथा एटीएम छीन लेते हैं तमंचा दिखाकर डरा धमका कर उनसे एटीएम /मोबाईल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं। जिस दिन हमको जूम एप्प से गाडी नही मिलती है उस दिन चोरी की मो0सा0 अपाचे पर सवार होकर लूट की घटना करते हैं। अभि0 आदित्य़ खारी व अभि0 अंशुल ग्रेजुएट पास है।

यात्रियो द्वारा बरती जाने वाली सावधानियो के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश-
कभी भी किसी प्राइवेट गाडी से लिफ्ट न लें।
अगर किसी गाडी में दो-तीन लडके बैठे हो उसका प्रयोग कदापि नही करें।
हमेशा पब्लिक ट्राँसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें ।
अगर ऐप बेस्ड कैब बुक कर रहे है तो सबसे सेफ, लेकिन किराये पर भी कैब बुक कर रहे है तो बैठने से पहले गाडी के नम्बर की फोटो खीचकर अपने किसी परिजन को जरूर भेजें। ताकि कल को कोई अप्रिय स्थिति हो तो ड्राईवर को नम्बर के जरिये ट्रेस कर सके
मोबाईल के साथ मौजूद डायरी मे या एटीएम कवर पर कभी UPI PIN/ DEBIT CARD PIN/ NET BANKING PASSWORD लिख कर रखने से बचे
गाडी में बैठते ही ड्राइवर का नम्बर लेकर उसपर कॉल करके देख लें कि यह नम्बर ड्राइवर के पास ही है तथा उस नम्बर को अपने परिजन को भेज दें।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. आदित्य खारी पुत्र विजेन्द्र खारी नि0 ग्राम सलेम पुर खारी थाना नांगल बचीती जिला सहारनपुर हालपता शर्मा डेयरी के पास दीपचन्द शर्मा के मकान में ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा उम्र करीब 19 वर्ष
2. अंशुल पुत्र मंगुलाल नि0 कस्बा अली गंज पीडिएस स्कूल के पास थाना अलीगंज जिला ऐटा हालपता मामूरा सैक्टर 66 बीकानेर स्विट के पास निकेत नमन के मकान में किराये पर नोएडा थाना सैक्टर 63 नोएडा उम्र करीब 18 वर्ष
3. 01 बाल अपचारी

आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 659/23 धारा 414 भादवि व 3/ 25 आर्म्स अधिनियम थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2-मु0अ0स0 656/23 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3-मु0अ0स0 654/23 धारा 392/411 भादवि0 सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
4- मु0अ0सं0 639/23 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
5- मु0अ0सं0158/23 धारा 379/411 थाना सैक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण:-
• 31000 रूपये नगद लूटी गयी धनराशी
• 1 अदद तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर
• गाडी होण्डा अमेज रजि0 नं0 DL14CD2088
• स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग नं0 UP65DS9080
• चोरी की एक अपाचे मोटर साईकिल नं0 DL5SAM5191
लूटे गये 13 मोबाईल
(1) OPPO COLOR NAVY BLUE IMEI 865392062863498 / 865392062863480
(2) ONE PLUS COLOR GREY IMEI 861034066321230 / 8610340661222
(3) OPPO COLOR BLUE RED चैक किया गया तो फोन बन्द मिला
(4) OPPO COLOR RED IMEI चैक किया गया तो फोन बन्द मिला
(5) LAVA COLOR GREEN IMEI चैक किया गया तो फोन बन्द मिला
(6) REALME मोबाईल रंग ब्लू चैक किया गया तो फोन बन्द मिला
(7) एमआई मोबाईल चैक किया गया तो फोन बन्द मिला
(8) TECHNO SPARK COLOR BLUE BLACK IMEI 356560546386809 / 356560546386817 (9) SAMSUNG COLOR BLACK IMEI 356352448732193 / 356967148732191
(10) SAMSUNG COLOR BLUE IMEI 358467097018958 / 358462097018956
(11) REDMI COLOR BLACK चैक किया गया तो फोन बन्द मिला
(12) REALME COLOR BLUE
(13) सैमसंग मोबाईल IMEI नं0 350973424909731 / 350973424909730

 2,111 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.