राष्ट्रीय खेल दिवस पर एस्टर पब्लिक स्कूल हॉकी में जीता
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 29 अगस्त.।
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला खेल कार्यालय गौतम बुध नगर के तत्वावधान में 14 वर्षीय बालक वर्ग में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन केक काटकर बड़ी धुम धाम के साथ एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा डेल्टा टू में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मनोज गर्ग व विशिष्ट अतिथि दिवाकर सिंह एडीएम प्रशासन के रूप में सरदार मनजीत सिंह साक्षी चौधरी यूथ तीरंदाजी वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल स्वर्णाराज पैरा एथलीट रहे ।
इस प्रतियोगिता में जिले की चार टीमों ने प्रतिभाग किया एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा प्रथम मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वितीय रहे खिलाड़ियों को मेडल व ट्रैक सूट देकर दिवाकर सिंह एडीएम प्रशासन ने पुरस्कृत किया इस अवसर पर गीता भाटी, हरेंद्र भाटी, अफजल दुर्गा ठाकुर,नीरज, विजेंदर सिंह आर्य, जी सुभाष चंदेला चाचा हिंदुस्तानी, जयवीर डागर, रवींद्र सिंह, शुखेनदर यादव, संजीव अग्रवाल, भीम, अनिल चौधरी, जितेंद्र चौधरी सत्येंद्र इंटरनेशनल हॉकी रेफरी आदि उपस्थित रहे।
5,228 total views, 2 views today