नोएडा के सेक्टर 56 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रहेगी यह खास व्यवस्था
1 min readश्री लक्ष्मी नारायण टेम्पल चेरिटबल ट्रस्ट
ए- 2, सेक्टर 56, नॉएडा
जन्माष्टमी समारोह कार्यक्रम
कोविद के प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए मंदिर जन्माष्टमी समिति ने निम्नलिखित निश्चय किए हैं जिनसे आप सबको अवगत कर रहे हैं। इसके बारे में मंदिर समिति के जे एम सेठ ने यह विस्तृत जानकारी नोएडा खबर डॉट कॉम के साथ शेयर की।
1. गीता भवन व माँ वैष्णोदेवी की गुफा में किसी भी भक्त को प्रवेश नहीं मिलेगा। यह भवन दर्शनार्थियों के लिए बन्द रहेंगे।
2. मंदिर के मुख्य प्रांगण में केवल बाहर से ही भक्त दर्शन कर सकेंगे व दोपहर 12 बजे के बाद झूले में विराजमान भगवान लड्डू गोपाल के दर्शन कर पाएँगे। मंदिर में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
3. मंदिर में मुख्य गेट से ऐक समय में केवल सीमित संख्या में ही भक्तों को प्रवेश की बाहर से दर्शन करने की अनुमति होगी। उनके बाहर आने के पश्चात ही दूसरी टोली को प्रवेश की अनुमति होगी।
4. फलों का प्रसाद मंदिर के अन्नपूर्णा रसोई के बाहर ही वितरित किया जाएगा।
5. मंदिर में बिना मास्क लगाए भक्त को प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिर में मास्क लगाए रखना अनिवार्य होगा।
6. भक्तों की स्क्रीनिंग, टेम्प्रेचर की जाँच की मुख्य द्वार पर ही जाँच होगी उसके पश्चात ही प्रवेश की अनुमति होगी।
7. भक्तों के लिए मंदिर द्वारा Sanitiser की सुविधा प्रवेश के समय दी जाएगी।
8. मंदिर में पूजा सामग्री , हार फूल , प्रसाद, इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई भक्त लेकर आता है तो उसे मुख्य द्वार पर ही छोड़ कर दर्शन के लिए जाना पड़ेगा।
9. मंदिर में प्रवेश प्रतिदिन की तरह प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही मिलेगा।
10. भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक प्रातः 10 बजे केवल मुख्य पुजारी जी द्वारा मंदिर के अंदर ही होगा। भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
11. भगवान जी की आरती रात्रि 8 बजे पंडितजी द्वारा की जाएगी, उसका आनंद आप बाहर से ही कर सकेंगे।
12. मंदिर का मुख्य द्वार कर्फ़्यू के कारण रात्रि 10 बजे बन्द कर दिया जाएगा।
13. हर वर्ष की भांति मंदिर की सजावट फूलो से की गई है
14. रात्रि 12 बजे की आरती केवल पंडितजी द्वारा ही की जाएगी।
15. भेंट स्वरूप भक्त मंदिर प्रांगण के द्वार पर रखे दान पात्र में या मंदिर के मैनेजर श्री अशोक त्यागी जी को नक़द व चेक देकर रसीद ले सकते है।
28,566 total views, 2 views today