नोएडा में मारवाड़ी युवा मंच ने किया साइक्लोथोन का आयोजन
1 min readनोएडा, 29 अगस्त।
अखिल भारतीय मारवाङी युवा मंच द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर संचालित साइक्लाॅथोन का मारवाङी युवा मंच नोएडा शाखा ने 10 किलोमीटर की दूरी सेक्टर 107 होते हुए सेक्टर 46,47,48 से वापस सेक्टर 107 तक का साइक्लाॅथोन का बहुत ही सुंदर आयोजन किया।
बच्चो व बङो ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। रैली मे सभी की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया। कार्यक्रम की शुरुवात सहायक कमिश्नर पुलिस अनीता सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीए गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवम मशहूर उद्योगपति पवन सिंघल ने फ्लैग आफ करके शुरुआत की। बाद में उपहार स्वरूप सभी को सहभागिता सर्टिफिकेट दिए गए।
रैली मे भाग लेने वाले सभी बच्चो व बङो को रिफ्रेशमेंट, पानी एवं मास्क दिए गए। फिट इंडिया इस कार्यक्रम का सहयोगी था। युवा नेतृत्व नीरज पुगलिया एवम कार्यक्रम संयोजक नीलेश सिंघल का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा पदाधिकारी मनोज अग्रवाल, अनिल गोयल, रामरतन शर्मा, कविता मूंदड़ा, मोहित माहेश्वरी, नितेश सोनी, प्रतीक एडिफिक के निवासी आदि का बहुत सहयोग रहा।
6,173 total views, 2 views today