नोएडा आपके द्वार में असगरपुर गांव पहुंचे ग्रामीणों ने अफसरों को बताई हकीकत
1 min read
नोएडा, 31 अगस्त।
नोएडा प्राधिकरण की नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी के नेतृत्व में अधिकारियों ने असगरपुर गढ़ी गांव की समस्याओं का जायजा लिया और उनकी बातें सुनी। ग्रामीणों ने जब यह बताया कि गढ़ी गांव में सीवर लाइन तो पड़ी हुई है मगर वह चालू नही है, यह सुनकर अफसर हैरान रह गए।
नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि गांव में 8 करोड़ 80 लाख के 7 कार्य पूरे कराए जा चुके हैं। लगभग 3 करोड़ के कार्य चल रहे हैं। गांव के चारो तरफ पेरिफेरल मार्ग बनाने, बारातघर बनाने, गांव में सभी सीवर लाइन शुरू करने, जिन गलियों में नही बनी है वहां सीवर लाइन बनाने की मांग की गई है। यमुना पुश्ते से लिंक करने, किसानों को 10 प्रतिशत जमीन देने के वायदे को पूरे करने की मांग रखी।
2,656 total views, 2 views today