गाजियाबाद में बड़ा हादसा, घर के बाहर टिन शेड में उतरा करंट, माँ-बेटी समेत 4 लोगों की मौत
1 min readगाजियाबाद, 1 सितम्बर।
गाजियाबाद बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग इलाके में करंट फैल गया, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांच लोग झुलस गए. घटना में दो बच्चियों समेत पांच लोग चपेट में गए. घटना के बाद आसपास के लोग पांचों को लेकर अस्पताल गए, जहां पर डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में मां, बेटी समेत चार लोग शामिल हैं. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं
गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग इलाके में तेन सिंह पैलेस के पीछे एक घर के बाहर शेड पड़ा था. इसके लिए लोहे के खंभे लगे थे. बारिश की वजह से खंभे पर करंट उतर आया. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांच लोग झुलस गए।
2,978 total views, 2 views today