नोएडा आपके द्वार में झट्टा गांव पहुंचे अफसर, दौरे से पहले दूर हुई कई समस्याएं
1 min read
नोएडा, 2 सितम्बर।
नोएडा प्राधिकरण की गांवों की समस्याओं को दूर करने के लिए शुरू हुई मुहिम नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में गुरुवार को प्राधिकरण के सीजीएम राजीवा त्यागी के नेतृत्व में अधिकारी झट्टा गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने नोएडा प्राधिकरण से बन्द सीवर लाइन को शुरू करने, खेल के मैदान विकसित करने की मांग की।
सीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि गांव में 77 लाख के कार्य कराए जा चुके हैं। 76 लाख रुपये के कार्य कराए जा रहे हैं। गांव में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था से ग्रामीण सन्तुष्ट नजर आए। गांव में विभिन्न विभागों की सिफ 7 शिकायतें मिली इन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया। ज्यादातर ग्रामीणों ने आबादी के मामले निपटाने और 5 प्रतिशत किसानों के प्लाट जल्द देने की मांग की।
3,059 total views, 2 views today