नोएडा के बी-3अरावली सेक्टर 34 में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण
1 min read
नोएडा, 2 सितम्बर।
नोएडा के सेक्टर 34 स्थित बी 3 अरावली आरडब्ल्यूए द्वारा केंद्रीय होमियोपैथी अनुसंधान संस्थान,आयुष मंत्रालय के सहयोग से गुरुवार को बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 में नि:शुल्क होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में लोगों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी की दवा आर्सेनिक एल्बम 30 सी अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। लोग बढ़-चढ़कर इसका उपयोग कर रहे हैं और होमियोपैथी की दवा होने के कारण इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
निवासियों को होम्योपैथी की आर्सेनिक एल्बम 30सी का वितरण कर सेवन विधि में बताया गया कि चार-चार गोली सुबह शाम लेनी है। आधा घंटा पहले तथा आधा घंटा बाद तक कुछ नहीं खाना पीना है। दवा 3 दिन से अधिक नहीं लेनी है। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव अजय श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स मर्सी मधुलता, निशा, रितु आदि उपस्थित रहे।
3,928 total views, 2 views today