गाजियाबाद : जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए अनिल चौधरी का आमरण अनशन सातवें दिन जारी, रविवार को महापंचायत की तैयारी
1 min read
गाजियाबाद, 4 नवम्बर।
आमरण अनशन के सातवें दिन महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने धरनास्थल पहुंचकर अनिल चौधरी को अनशन तोडने का प्रयास, उचित प्लेटफार्म पर बात रखने का आश्वासन दिया।उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी से बात की।
आमरण अनशन के सातवें दिन महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने धरनास्थल पहुंचकर अनिल चौधरी को अनशन तोडने के लिए समझाने का प्रयास किया। उन्होने कहा कि देश की जनसंख्या संसाधनों के सापेक्ष बहुत अधिक है और इस पर नियम बनाया जाना उचित प्रतीत होता है। उन्होने उचित प्लेटफार्म पर यह बात रखने का आश्वासन दिया है।
उन्होने बताया कि इस विषय पर पुलिस कमिश्नर और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी से की बात करके इस मामले का उचित संज्ञान लेने के लिए कहा है।
उन्होने जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के देशभर के अनेक राज्यों के पदाधिकारियों से महापंचायत ना करने या फिर शांति बनाए रखने की अपील की। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जारी अनिल चौधरी के आमरण अनशन के सातवें दिन तालियान खाप के खाप चौधरी सुधीर तालियान अपनी खाप के अन्य लोगों को लेकर धरना स्थल पहुँच गए हैं। आज पर्वतीय भ्रात समाज लाजपत नगर, राजपूत सभा लोनी, महाराज सूरजमल समिति और अन्य कई संगठनों ने धरना स्थल पहुँचकर अपना समर्थन व्यक्त किया।
धरने के सातवें दिन झारखंड, बिहार, असम, त्रिपुरा, दिल्ली-एनसीआर और बड़ी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों सहित तेलंगाना और महाराष्ट्र के लोगों की उपस्थिति भी प्रारंभ हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के अनेक लोगों ने अनशन स्थल पहुँचकर महापंचायत की तैयारियो पर बारीकी से ध्यान देना शुरू कर दिया है। साहिबाबाद पुलिस को भी यातायात व्यवस्था के लिए सूचित कर दिया गया है।
27,667 total views, 4 views today