नोएडा में कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना, किया प्रदर्शन, बिना शर्त नेताओं को रिहा करने की मांग
1 min readनोएडा, 3 सितम्बर।
महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने आज महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन के नेतृत्व में सैक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यलय पर नोएडा के किसानों व किसान नेताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से की गई गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर उनको जल्द रिहा करने का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा गया।
अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने कहा कि नोएडा के गाँवों की आबादी निस्तारण समेत अन्य मांगों को लेकर नोएडा के विभिन्न किसान संगठनों के शांतिपूर्ण आन्दोलन को भाजपा सरकार पुलिस के बल पर अलोकतांत्रिक तरीके से दबाना चाहती है। भाजपा की योगी साकार किसानों व किसानों की आवाज उठाने वाले नेताओं से ऐसे सलूक कर रही है जैसे इन्होंने अपनी मांग मांगकर बहुत बड़ा गुनाह कर दिया है। कांग्रेस सभी जेल में बंद कांग्रेस नेताओं व किसानों की बिना कोई शर्त जल्द रिहाई की मांग करती है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन सड़कों पर लड़ा जाएगा तथा जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। प्रवक्ता पवन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र में शांति पूर्वक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन व धरने देने का अधिकार हमें संविधान में मिला है लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आयी है तब से यह अधिकार भी जबरन पुलिस के बल पर छिना जा रहा है। लेकिन कांग्रेस इन अधिकारों को छिनने नहीं देगी। इस जन विरोधी भाजपा सरकार को जनता की सहायता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
आज के प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में अध्यक्ष शहाबुद्दीन, पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव, एआईसीसी दिनेश अवाना, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, एआईसीसी राजकुमार भारती, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार तंवर, सेवादल अध्यक्ष अनुपम ओबेरॉय, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजय तनेजा, उपाध्यक्ष चरण सिंह, पीसीसी फिरे सिंह नागर, पीसीसी प्रमोद शर्मा, संगठन उपाध्यक्ष ललित अवाना, अल्पसंख्यक गाज़ियाबाद प्रभारी लियाकत चौधरी, पीसीसी सतेंद्र शर्मा, महासचिव दयाशंकर पांडेय, राजीव गांधी पंचायतीराज महानगर अध्यक्ष सोवेंद्र अवाना, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद खान, उपाध्यक्ष डॉ सीमा वीरो देवी, महासचिव यतेंद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महासचिव रामकुमार शर्मा, जीशान चौधरी, रिज़वान चौधरी, जगबीर यादव, आशिफ मंसूरी, परवेज, ओबीसी प्रदेश महासचिव सोविन्द्र यादव, आर एन कपूर,एन सी वरुण, आर के प्रथम, एस एस राणा, अतुल सिंह, दिलशाद, हरेंद्र नागर, अरुण नागर, रवि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
5,713 total views, 2 views today