थाना दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाश पकड़े एक फरार, मोबाइल छीन उसी से कराई कैब की बुकिंग, फिर कैब लूटी
1 min readगौतमबुद्धनगर, 4 सितम्बर।
थाना दादरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.09.2021 को जू 1 व जू 2 रोड पर पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त अरूण निवासी शुक्लमपुरा सिंभावली जिला हापुड को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग के दौरान अभियुक्त अरूण पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है, जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त अमित निवासी सिंभावली जिला हापुड को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है तथा बदमाशों का एक साथी मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिये लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे मय कारतूस, घटना में प्रयुक्त रस्सी, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल फोन व थाना दादरी क्षेत्र से लूटी गई अर्टिगा कार बरामद की गयी है।
कैसे घटना को दिया अंजाम
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 29.08.2021 को ओला कैब के माध्यम से अर्टिगा कार गाजियाबाद से तिलपता आने के लिए बुक की गयी थी ,जिस मोबाइल से बुकिंग की गई थी ,वह 1 दिन पूर्व थाना सेक्टर 49 से लूटा गया था। उसी मोबाइल का प्रयोग करके बदमाशों ने कैब बुक की। तिलपता के आगे रूपवास के समीप गाड़ी का मालिक/ड्राइवर के गले में रस्सी डालकर, तमंचा दिखाकर गाड़ी को लूट लिया गया था व गाड़ी लूटकर भाग गए थे। तीनों बदमाश गाड़ी को दिल्ली में बेचने के फिराक में थे।
7,337 total views, 2 views today