भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के स्वागत में उमड़े युवा
1 min readनोएडा, 4 सितम्बर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नोएडा महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं ने अपने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री राम निवास यादव के सम्मान में पूरे जिले में रिचपाल गढ़ी, हिंडन पुल, नवादा, सेक्टर 12-22,अट्टा पीर, बिशनपुरा, सुल्तानपुर, हाजीपुर सेक्टर 104,भंगेल,बरौला चौराहा,बरौला हनुमान जी की मूर्ति,सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन,सेक्टर 71 मेट्रो स्टेशन,गढ़ी चौखंडी तथा जलपुरा में स्वागत समारोह आयोजित किया॥
स्वागत समारोह में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था,संपूर्ण नोएडा भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा, युवाओं को अपने संबोधन में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री रामनिवास यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने तथा यह सुनिश्चित करने की सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को प्राप्त हो का आव्हान किया, रामनिवास यादव ने सभी युवाओं को एकजुट होकर के आने वाले विधानसभा चुनाव में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान से जुड़कर बूथ के प्रत्येक व्यक्ति से जनसंपर्क करने तथा हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का व्रत दिलाया॥ उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिखाए पथ पर चलने और जीत सुनिश्चित करने तक ना रुकने का संकल्प दिलाया॥ सभी युवा पूरे जोश के साथ अपने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है॥ स्वागत कार्यक्रमों में गोपाल गौड़ बबलू सिंह पंकज झा अजीत पांडे नरेंद्र जोगी अनुज शर्मा रिंकू तोमर, सत्यम सिंह प्रशांत शर्मा अतुल श्रवण कुमार विपुल शर्मा नवीन मिश्रा अर्पित मिश्रा कपिल प्रवीण पांडे पंकज त्रिपाठी सुधीर जादौन एडवोकेट राजू शर्मा लोकेश यादव कपिल यादव अशोक यादव राम श्रीवास्तव हर्ष शर्मा आकाश उपाध्याय बॉर्बी कठेरिया अंकुश चौधरी सचिन भाटी मल्लीकेश्वर मयंक सिंह मोनू जोगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
9,002 total views, 4 views today